STATS: हार के बाद भी भारत और रोहित शर्मा ने लगाया रिकॉर्डस की झड़ी बने पुरे 14 रिकार्ड्स

2 . अपने 100वें एकदिवसीय मुकाबलें में शतकीय पारी खेलने वाले डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले और विश्व क्रिकेट में आठवें खिलाड़ी बने.

author-image
AKHIL GUPTA
New Update
वीडियो: यदि विराट न पकड़ते यह कैच तो ऑस्ट्रेलिया देता 400 रनों का लक्ष्य, देखें इस साल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कैच

आज गुरूवार, 28 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का चौथा मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मैच की शुरुआत मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के टॉस जीतने के साथ हुई. स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया.

कैसा रहा मैच का हाल 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जमकर रनों की बरसात की. टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर के खेल में मात्र पांच विकेट के नुकसान पर 334 रनों का एक शानदार स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (94) और डेविड वार्नर (124) रनों की अद्दभुत पारियां खेली. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव सबसे अधिक चार विकेट लेने में सफल रहे.

publive-image

भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 335 रनों का एक विशाल लक्ष्य था. भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही शंदर्ण हुई थी, लेकिन देखते ही देखते कब मैच टीम की मुट्टी से निकल पता ही नहीं चला. टीम इंडिया अपने 50 ओवर के खेल में 313/8 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 21 रनों से हार गयी.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच में दौरान बने रिकार्ड्स पर:-

1 . ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का यह 100वां एकदिवसीय मुकाबला रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 वनडे खेलने वाले डेविड वार्नर 28वें खिलाड़ी बने.

publive-image

2 . अपने 100वें एकदिवसीय मुकाबलें में शतकीय पारी खेलने वाले डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले और विश्व क्रिकेट में आठवें खिलाड़ी बने.

3 . इस मैच में डेविड वार्नर ने शानदार 124 रनों की पारी खेली. अपने 100वें मुकाबलें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज रहे. इस मामले में क्रिस गेल (132और मोहम्मद युसूफ (129के नाम पर दर्ज हैं.

4 . डेविड वार्नर के वनडे करियर का यह 14वां शतक रहा. अपने शुरूआती 100 एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले डेविड वार्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज रहे. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (16 शतक) सबसे आगे हैं.

publive-image

5 . उमेश यादव ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये. यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर हासिल की. देश के लिए 100 विकेट लेने वाले उमेश यादव 18वें और दुनिया के 130वें खिलाड़ी रहे.

6 . उमेश यादव ने अपने 100 एकदिवसीय विकेट अपने 71वें मुकाबलें में हासिल किये. टीम इंडिया के लिए सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले उमेश छठे गेंदबाज रहे. उमेश से पहले इरफ़ान पठान {59}, ज़हीर खान {65}, अजित अगरकर {67}, जवागल श्रीनाथ {68} और इशांत शर्मा {70} यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

7 . इस मैच में उमेश यादव ने 71 रन देकर चार विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा.

publive-image

8 . भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का यह 50वां एकदिवसीय मुकाबला रहा.

9 . इस मैच में डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए शानदार 231 रनों की साझेदारी निभाई. भारतीय सरजमी पर यह दूसरी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी रही.

पहले नंबर पर गैरी क्रिस्टन और हर्शल गिब्स (235) की जोड़ी का नाम आता हैं. इन दोनों में साल 2000 में कोच्ची के मैदान पर यह रिकॉर्ड बनाया था.

10 . डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए शानदार 231 रनों की साझेदारी निभाई. भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए यह चौथी सबसे बड़ी साझेदारी रही, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह तीसरा सबसे बड़ा पहले विकेट का स्कोर रहा.

publive-image

11 . रोहित शर्मा किसी एक टीम के लिए 50 छक्के लगाने वाले भारत के पहले और विश्व के पांचवे खिलाड़ी बने. रोहित शर्मा अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 छक्के लगा चुके हैं.

12 . अजिंक्य रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह लगातार तीसरा अर्द्धशतक रहा. इसी के साथ वो भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन अर्द्धशतक लगाने वाले देश के दूसरे सलामी बल्लेबाज बने. सचिन तेंदुलकर पहले हैं.

13 . इस मैच में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. इस साल भारतीय टीम की वनडे में यह सातवी सलामी शतकीय साझेदारी रही. इससे पहले टीम इंडिया साल 2002 और 2007 में सात सात सलामी शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

publive-image

14 . इस मैच में 13 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने बतौर एकदिवसीय कप्तान अपने 2,000 रन पूरे कर लिए. विराट कोहली सबसे तेज इस मुकाम को छुने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बन गये. विराट ने यह रिकॉर्ड अपने 39वें मैच में बनाया और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स {43के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

15 . हार्दिक पंड्या भारत के पहले और विश्व के 11वें ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने पहले 25 एकदिवसीय मैचों में 500+ रन और 25+विकेट लिए हो.

16 . ऑस्ट्रेलिया की टीम विदेशी सरजमी पर पूरे 13 वनडे मैचों के बाद कोई मुकाबला जीतने में सफल रही.

publive-image

13 . भारतीय टीम पिछले 14 सालों में पहली बार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई मुकाबला हारी हैं.

14 . डेविड वार्नर को उनके 100वें वनडे मैच में 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड मिला.

Virat Kohli Rohit Sharma ind v aus