MATCH PREVIEW: RR vs GT के बीच आज ट्रॉफी के लिए छिड़ेगी रोमांचक जंग, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 Final Match Preview, pitch, weather, Playing XI

RR vs GT: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के आगाज के बाद शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) की भिड़ंत होगी. लेकिन, कहते हैं न कि क्रिकेट में कुछ संभव है और ऐसा ही कुछ इस साल आईपीएल के मौजूदा सत्र में देखने को मिला. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद आरआर फाइनल में पहुंची हैं और टाइटंस अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर दावेदारी ठोक दी है.

आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के बाद फैंस को 15वें सीजन की एक चैंपियन टीम मिलेगी. यूं तो दोनों ही टीमें ट्रॉफी के लिए अपनी जान झोंक देंगी. लेकिन, टाइटल तो किसी एक के ही हाथ में होगा. फिलहाल इस मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं इस मैच से जुड़ी हर जानकारी पर...

टाइटंस डेब्यू सीजन में ही राजस्थान को हराकर जीतना चाहेगी खिताब

gujrat titans preview in ipl 2022 final

गुजरात टाइटंस (RR vs GT) की बात करें तो वन मैच वंडर कहे जा रहे राहुल तेवतिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों की यह टीम कागजों पर उतनी मजबूत नहीं दिखाई दे रही थी. लेकिन, क्रिकेट अकाल्पनिक खेल है. जिसमें मैदान पर ही तकदीर बनती और मैदान पर ही बिगड़ती है. वहीं फिट होकर शानदार फॉर्म में लौटे हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपने आपको साबित कर दिया है.

कप्तानी का प्रेशर रिलीज कर उन्होंने बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया है. वहीं 5 साल से अपनी लय में आने के लिए तरस रहे मिलर ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. वहीं तेवतिया ने साबित किया कि शारजाह में जड़े 5 छक्के सिर्फ तुक्का नहीं थे. बल्कि उनका अंदाज यही है और वो टीम की डूबती नइया को पार लगा सकते हैं.

राशिद खान ने अपनी तरकश में कई नए तीर रखे हैं तो साहा ने अपने प्रदर्शन से कम से कम एक सत्र और खेलना पक्का कर लिया है. इसलिए आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) का मैच रोमांच से भरा होगा और स्टेडियम में पांड्या की टीम की जीत के लिए फैंस दुआ करते हुए नजर आएंगे.

14 साल के लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगी आरआर

rajsthan royals preview in ipl 2022 final

बात करें आज फाइनल में उतरने वाली दूसरी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) की तो ये फ्रेंचाइजी 14 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल तक के सफर में पहुंची है. ये टीम आज ऐसे सितारे के लिए ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी जो कहीं ना कहीं आसमान से निहार रहे होंगे. आईपीएल का पहला खिताब सितारों के बिना एक युवा टीम को दिलाने वाले शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर गर्व करते. प्रतिभा के मामले में देखें तो संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या के बीच ज्यादा अंतर नहीं है.

संजू ऐसी खिलाड़ी हैं जो ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नजर तो नहीं आते लेकिन, उनकी लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं है. कप्तानी में कामयाबी के साथ उनकी प्रतिभा और आसमान छू रही है. उनके पास रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज तो यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी का बेस्ट कॉम्बिनेशन है.

लेकिन, संजू ने अपने स्टार्स और युवा का सही इस्तेमाल कर टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया है. इस मैच से नायक भी निकलेंगे, दिल भी टूटेंगे और कीर्तिमान भी बनेंगे लेकिन यह मुकाबला ऐसा होगा जिसे क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद करेंगे. इस टक्कर (RR vs GT) में रोमांच अपने चरम पर होगा.

RR vs GT के बीच कैसा होगा मौसम का हाल

 IPL 2022 Final Match Pitch and Weather Report PC- Google

29 मई रविवार को अहमदाबाद में काफी ज़्यादा गर्मी रहने वाली है. बता दें कि, अप्रैल और मई के महीने में गुजरात में काफी गर्मी देखने को मिलती है. ऐसे में खिलाड़ियों को मैच के दौरान (RR vs GT) इस गर्म मौसम से परेशान होते हुए भी देखा जा सकता है. रविवार (29 मई) को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्शियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है. साथ ही उस दिन आसमान में बादलों का साया भी देखने को मिल सकता है.

वहीं 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से रविवार को हवा भी चलेगी. इस बात की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा 48 प्रतिशत ह्यूमिडिटी यानी नमी रहने की भी संभावना है. हालांकि मैच डे वाले दिन मौसम साफ़ रहेगा और बारिश के बिलकुल भी आसार नहीं होंगे. इस बात की भी पूरी संभावना है. फिलहाल आईपीएल 2022 के फाइनल मैच (RR vs GT) में बारिश किसी भी तरह से विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर नहीं आ रही है.

RR vs GT मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट

ahmedabad stadium pitch report In Final IPL 2022

RR vs GT के बीच होने वाली फाइनल भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इस स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां 6 पिचें लाल मिट्टी और 5 काली मिट्टी से तैयार की गई हैं. काली मिट्टी वाली पिच इस मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए ज़्यादा अनुकूल साबित होती है. क्योंकि यह शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल और मूवमेंट भी मिलता है. वहीं लाल मिट्टी वाली पिच की बात करें तो इस पर स्पिनर्स काफी कारगर साबित होते हैं. पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद मिली है.

हालांकि बल्लेबाजों के लिए इस मैदान पर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. क्योंकि यहां की बाउंड्रीज काफी बड़ी हैं और यही कारण है कि बल्लेबाजों का बड़े-बड़े शॉट खेलने मुश्किल हो जाता है. इस वजह से कई बार यहां के मैदान पर लो स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलते हैं.

आईपीएल में अहमदाबाद के इस खूबसूरत स्टेडियम पर कुल 17 मुकाबले (आईपीएल 2022 से पहले) खेले गए हैं, जिसमें से 8 पहले बल्लेबाज़ी और 8 दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों के पक्ष में नतीजा रहा है. इस सीजन अभी तक यहां पर दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया था जिसमें चेज करने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) ने जीत दर्ज की थी.

कब, कहां और कैसे देखें RR vs GT मैच

RR vs GT Final IPL 2022 Live Match Star sports- disney plus hotstar

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच आईपीएल 2022 का इस सीजन फाइनल मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 के फाइनल का भी लाइव प्रसारण किया जा रहा है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. RR vs GT के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से शुरू होगा.

RR vs GT के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों संभावित प्लेइंग इलेवन

 GT vs RR Final Predicted Playing XI

RR Predicted Playing XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय.

GT Predicted Playing XI: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल.

GT vs RR IPL 2022 Final Match GT vs RR Final IPL 2022 GT vs RR Final 2022