Match Fixing: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है.अधिकांश मैचों में इस बात को कॉमेंट्री के दौरान सुनने को मिल जाता है. क्योंकि, इस खेल में अतिंम गेंद नहीं फेंके जाने तक कुछ भी घटित हो सकता है. कई मैचों में हारने वाली टीमें आखिरी ओवर में जीत जाती है. जबकि जीतने वाली टीम को हार का मुंह देखने पकड़ जाता है.
शायद! यही इस खेल की खूबसूरती है. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों ने पैसे के लालच में इस खेल की गिरमा को घात पहुंचाने काम किया है. यही वजह कि आज क्रिकेट को शक की निगाहों से देखा जाता है. आइ दिन क्रिकेट में फिक्सिंग (Match Fixing) जैसी घटनाए देखेने को मिलती रहती है. इंटरनेशनल क्रिकेट लेकर घरेलू क्रिकेट में फिक्सिंग ने अपनी जड़ों का विस्तार कर लिया है. ऐसा ही कुछ चौकाने वाला मामला कोलकाता के फर्स्ट डिवीजन ग्रुप ए लीग में देखने को मिला.
सरेआम Match Fixing को दिया गया अंदाम
कोलकाता के फर्स्ट डिवीजन ग्रुप ए लीग में टाउन क्लब (Town Club) और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब (Mohammedan Sporting Club) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर स्पोर्ट्स पॉइंट ने एक्स पर शेयर किया. जिसके भारतीय क्रिकेट में तहलका सा मच गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मडन टीम का बल्लेबाज जानबूझकर गेंदें छोड़ता दिखा रहा है. आउट होने का पूरा प्रयास कर रहा है. लेकिन, गेंद विकेट पर नहीं लंग रही. जिसके बाद बल्लेबाज जानबूझकर स्टेप डान किया और स्टंप आउट हो गया. जिसके बाद मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के मामले ने तुल पकड़ लिया.
🚨𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡 𝐟𝐢𝐱𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐊𝐨𝐥𝐤𝐚𝐭𝐚 𝐂𝐥𝐮𝐛 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭? 𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨𝐬 𝐨𝐟 𝐓𝐨𝐰𝐧 𝐂𝐥𝐮𝐛 𝐯𝐬 𝐌𝐨𝐡𝐚𝐦𝐦𝐞𝐝𝐚𝐧 𝐒𝐩𝐨𝐫𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐂𝐥𝐮𝐛 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐬𝐡𝐨𝐜𝐤 𝐲𝐨𝐮 😲#BCCI #BCCICentralContract #Kolkata #CricketNews #MatchFixing #IndianCricket pic.twitter.com/RzPKnngENC
— Sportz Point (@sportz_point) February 29, 2024
बंगाल के पूर्व खिलाड़ी ने भी Match Fixing जताया शक
इस वीडियो के बाद फैंस ही नहीं बंगाल के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी भी हरकत में आ गए हैं. उन्हें इस वीडियो ने इतना हैरान किया कि इस पूरे मामले पर अपने विचार रखने से नहीं रोक पाए. उन्होंने इस मैच से जुड़े FB पर 2 वीडियो पोस्ट किए. जिनके कैप्शन में लिखा है कि
''यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में सुपर डिवीजन मैच है, 2 बड़ी टीमें ऐसा कर रही हैं, कोई अंदाज़ा है कि यहां क्या हो रहा है ?? मुझे यह देखकर शर्म आती है कि मैंने वह खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है.
मुझे क्रिकेट पसंद है और मुझे बंगाल में खेलना पसंद है, लेकिन यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है. क्लब क्रिकेट बंगाल क्रिकेट का दिल और आत्मा है, कृपया इसे बर्बाद न करें. मुझे लगता है कि इसे "गॉट अप" क्रिकेट कहा जाता है. अब मीडिया कहां है?''
यह भी पढ़े: Team India: 3 साल बाद टीम में मिला मौका, फिर भी नहीं खिलाया एक भी मैच, अब भरी जवानी में खत्म हुआ करियर