बड़ी खबर: अक्टूबर में दोबारा खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान, इस भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
match between IND vs PAK in Women's T20 World Cup 2024 will be played on 6 October 2024

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था. टी-20 विश्व कप 2024 में भारत चैंपियन बना, जबकि पाकिस्तान को खराब प्रदर्शन की वजह से लीग चरण में ही बाहर होना पड़ा.

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला गया था. वहीं एक बार फिर दोनों देशों के बीच अक्टूबर में तगड़ी भिड़ंत होने वाली है. आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है.

6 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

  • भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अक्सर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. दोनों ही देश के फैंस हर बार कड़े मुकाबले की उम्मीद करते हैं.
  • साल 2024 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान बांग्लादेश की सरज़मीं पर भिड़ेंगे. दरअसल इस साल ही महिला टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है, जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मुकाबला 6 अक्टूबर को सिल्हट में खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमे इस मैच को अपने नाम करने के लिए पूरा ज़ोर लगाएंगी.

भारत का पलड़ा भारी

  • भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (IND vs PAK) के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों के आंकड़े पर नज़र डालें तो भारत का पलड़ा भारी नज़र आता है.
  • अब तक भारत और पाक के बीच 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पाक को केवल 3 ही मुकाबले में जीत हासिल हो पाई है.
  • वनडे में भारत का पलड़ा और भी अधिक मज़बूत है. भारत और पाक के बीच अब तक खेले गए 11 वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने सभी मैच में बाज़ी मारी है, जबकि पाक का खाता अब तक नहीं खुल सका है.

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • महिला टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करेगी.
  • इसके बाद 6 अक्टूबर को भारत-पाक महामुकाबला खेला जाएगा, जबकि 9 अक्टूबर को भारत का सामना श्रीलंका के खिलाफ होगा. वहीं 13 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे.

ये भी पढ़ें: ICC ने की ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इन 3 नामो की घोषणा, रोहित-बुमराह को इस खिलाड़ी से मिली टक्कर

team india IND vs PAK T20 World Cup 2024 India womens vs Pakistan Womens Womes T20 World cup 2024