Martin Guptill ने सालों बाद MS Dhoni को रन आउट करने पर किया बड़ा खुलासा, 2019 के वर्ल्ड कप में टूटा था करोड़ों भारतीयों का दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Martin Guptill

Martin Guptill ने सालों बाद MS Dhoni को रन आउट करने पर किया बड़ा खुलासा, 2019 के वर्ल्ड कप में टूटा था करोड़ों भारतीयों का दिल∼

2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) का रन आउट फैंस के जेहन में आज भी जिंदा है। यह फैंस के लिए किसी कड़वी याद से कम नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए नॉकआउट मैच में मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने अपनी फुर्ती दिखाकर माही को रन आउट कर लाखों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था। वहीं अब तीन साल बाद कीवी टीम के खिलाड़ी एमएस के इस रन आउट को याद करते हुए नजर आए।

Martin Guptill ने MS Dhoni के 2019 WC में हुए रन आउट को लेकर कही यह बात

MS Dhoni

साल 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का सामना किया। उस समय भारतीय टीम के कमान एमएस धोनी के हाथों में थी और मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के कप्तान थे। क्रिकेट 2019 में हुए वर्ल्ड कप का कोई भी मुकाबला भूल सकते हैं, लेकिन वह सेमीफाइनल मैच नहीं। इस मैच में जब भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाजों का बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा, तब माही टीम के संकटमोचक बनकर उभरे और 50 रन की कप्तानी पारी खेली।

हालांकि उनकी पारी का अंत मार्टिन ने स्टंप्स पर गेंद मारकर कर दिया। दरअसल, धोनी क्रीज़ से थोड़ा-सा दूर थे। लेकिन इतने में मार्टिन ने स्टंप्स पर गेंद जड़कर उन्हें रन आउट कर दिया। यहां तक कि खुद धोनी को भी मलाल रहा कि उन्होंने अपना विकेट बचाने के लिए डाइव नहीं लगाई। क्योंकि धोनी क्रीज़ पर थोड़ी देर और टिक जाते तो टीम मैच जीत जाती थी, पर ऐसा नही हुआ और कीवी टीम ने 18 रन से जीत हासिल की। वहीं अब इस मैच के तीन साल बाद मार्टिन ने उनके इस रन आउट को लेकर बयान दिया है। प्राइम वीडियो द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मार्टिन ने कहा,

"वहां पर कॉलिन डी ग्रैन्डहोम मौजूद थे, लेकिन एमएस धोनी को आउट करने के लिए डायरेक्ट हिट की जरूरत थी। वह क्रीज़ से थोड़ा-सा ही दूर थे और इसलिए मुझे लगा कि वह बच जाएंगे। लेकिन मैंने फिर भी चांस लिया और स्टंप्स पर गेंद फेंक दी। वह समय पर क्रीज़ पर नहीं पहुंच सके और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। वाकई में ये एक कमाल का मैच था।"

Martin Guptill के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी दिया बयान

Kane Williamson

मार्टिन के अलावा कप्तान केन विलियमसन, विकेटकीपर टॉम लैथम और टिम साउथी ने भी एमएस के रन आउट को लेकर बयान दिया है। केन का कहना है कि,

"मुझे लगता है कि मैं उस वक्त मिड-ऑफ पर खड़ा था, जहां मैं आमतौर पर होता हूं। धोनी का रन आउट मैच के नजरिए से एक महत्वपूर्ण पॉइंट था। उस दूरी से सीधे हिट के लिए मार्टिन गप्टिल का अविश्वसनीय थ्रो वाकई में कमाल का था। यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा विकेट था जिसने निश्चित रूप से हमें मैच जीतने में मदद की।"

'Martin Guptill ने मुझसे पहले ही विकेट हासिल कर लिया था'

Tom Latham

वहीं टॉम लेथम ने कहा उन्हें जब स्टंप्स के पीछे होना था तब वह गेंद पकड़ने की कोशिश कर थे। ऐसे में गुप्टिल एन जल्दी से जाकर एमएस को रन आउट कर दिया। उन्होंने कहा,

"मुझे स्टंप्स के पीछे होना था लेकिन मैं वास्तव में गेंद का पीछा कर रहा था और जाहिर है, गुप्टिल ने मुझसे पहले इसे हासिल कर लिया था इसलिए मैं उम्मीद कर रहा था कि स्टंप्स पर कोई होगा लेकिन वह स्टंप्स को हिट करने में कामयाब रहे। उनके इस थ्रो ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। "

उन्होंने MS Dhoni के खिलाफ खेला है: टिम साउथी

Tim Southee

टिम साउथी ने भी एमएस (MS Dhoni) के रन आउट को लेकर बयान देते हुए कहा कि मार्टिन गुप्टिल ने एमएस धोनी के खिलाफ कई मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कहा,

"उस अंदाज में गुप्टिल के लिए इतनी दूर से स्टंप्स को हिट करने में सक्षम होना काफी खास था। जो लोग एमएस <धोनी> के खिलाफ खेले हैं, वे जानते हैं कि जब तक वह है तब तक कुछ भी संभव है। जब तक वह वहां थे, भारत के पास एक मौका था इसलिए यह खेल में एक बड़ा क्षण था।"

गौरतलब यह है कि भारत 18 रन से मैच  हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इसके साथ ही मेन इन ब्ल्यू का आठ साल बाद विश्व कप खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। इसी के साथ बात दें कि यह आखिरी मैच था जब माही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए। इसके अगले साल ही उन्होंने 15 अगस्त को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था।

team india MS Dhoni Martin Guptill