मार्टिन गप्टिल ने छीनी रोहित शर्मा की बादशाहत, वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर बन गए हैं T20I क्रिकेट में नंबर-1

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Martin Guptill

न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच 27 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला एटमबर्ग में खेला गया. इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 62 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया. वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने 40 रनों की पारी खेली. वो इस पारी के बदौलत T20I क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

Martin Guptill ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

Martin Guptill Martin Guptill

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 31 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इसी के साथ मार्टिन टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ी बन गए गए हैं.

उन्होंने 112 पारियों में 3,399 बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 20 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज हैं. वो अब तक 169 छक्के लगा चुके हैं.

गप्टिल ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

Martin Guptill

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Shrama) के नाम टी20 में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने 128 टी20 पारियों में 3379 रन बनाए हैं, लेकिन मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 40 रनों की पारी खेलकर रोहित का ये रिकॉर्ड धराशाही कर दिया. वहीं मार्टिन ने रोहित शर्मा को पछड़ाते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जबकि रोहित दूसरे और विराट तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

न्यूजीलैंड ने 1-0 से टी20 सीरीज पर बनाई बढ़त

Scotland vs New Zealand, 1st T20I Scotland vs New Zealand, 1st T20I

न्यूजीलैंड की टीम स्कॉटलैंड के दौरे पर है. जहां 27 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला एजमबर्ग में खेला गया. इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 225 रन बनाए फिन ऐलेन ने 101 और गप्टिल ने 40 रनों की पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में स्कॉटलैंड 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकबाले को 68 रनों से जीत लिया.

Martin Guptill