शादीशुदा राहुल तेवतिया का चल रहा है अफेयर, अपनी पत्नी को दे रहे हैं सरेआम धोखा! वायरल VIDEO से हुआ खुलासा

Published - 14 Apr 2023, 10:48 AM

शादीशुदा राहुल तेवतिया का चल रहा है अफेयर, अपनी पत्नी को दे रहे हैं सरेआम धोखा! वायरल VIDEO से हुआ ख...

गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya) अपनी टीम की ओर से एक मैच फीनिशर की भूमिका निभाते हैं. बीती रात खेले गए मुकाबले में तेवितिया ने चौका जड़ कर गुजरात को जीत दिलाई . राहुत तेवतिया ने अपनी टीम को कई मरतबा ताबड़तोड़ पारी खेल कर जीत दिला चुके हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में आ गए है. राहुल तेवतिया शादीशुदा होने के बाद भी घर से बाहर अपनी दिल्लगी लगा रहे हैं. राहुल अपने नए प्यार को लेकर काफी सुर्खियां बिखेर रहे हैं.

साल 2021 में राहुल तेवतिया ने रचाई थी शादी

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya) ने साल 2021 रिद्धि पन्नू के साथ विवाह रचाया था. रिद्धि पन्नू , राहुल की बचपन की दोस्त थी दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. लेकिन अब तेवितिया की आशिकी घर में नहीं बल्कि कहीं और लग रही है. बता दें कि रिद्धि पन्नू पेशे से एक हाउस वाइफ हैं. लेकिन रिद्धि पन्नू आईपीएल के सीज़न में उनके साथ ही रहती हैं और राहुल का हौसला बढाते हुए नज़र आती हैं. लेकिन राहुल को अपनी बीवी के अलावा किसी और से प्यार हो गया है.

पंजाब किंग्स से हुआ राहुल तेवतिया को प्यार

दरअसल हम उनके पर्सनल लाइफ के प्यार की बात नहीं बल्कि उनके प्नोफेशनल लाइफ की बात कर रहे हैं. बता दें कि राहुल साल 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 गेंद में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. राहुल उस समय राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. साल 2022 में भी पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल ने 2 गेंद में 2 छक्के जड़कर गुजरात को जीत दिलाई थी. वहीं एक बार फिर उन्होंने पंजाब के खिलाफ चौके मारकर टीम को जीत दिला दी. राहुल की पंजाब किंग्स के साथ आशिकी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

साथी खिलाड़ियो ने भी माना

दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ वह लगातार अपने बल्ले के दम पर मैच जीता रहे हैं. यह देख उनके साथी खिलाड़ी भी मान रहे हैं कि राहुल तेवतिया और पंजाब किंग्स के बीच ये कोई लव स्टोरी है. बहरहाल बीती रात खेले गए मुकाबले को गुजरात ने पंजाब को उसी के घर में हराकर अंक तालिका में 2 अंक प्राप्त कर लिए. शुभमन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात इस मुकाबले को अपने नाम कर पाई.

यह भी पढ़ें: “मुझे गेंदबाजी के लिए तरसाया…”, MOM बने मोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या पर निकाला गुस्सा, इस शख्स को दिया अपनी सफलता का श्रेय

Tagged:

IPL 2023 gt vs pbks Rahul Tewatia PUNJAB KINGS Rahul Tewatia Wife