WPL ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोली, दीप्ती शर्मा ले गई 3.2 करोड़, तो स्टार्क की बीवी अनसोल्ड

Published - 28 Nov 2025, 12:56 PM | Updated - 28 Nov 2025, 01:09 PM

WPL Auction

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL Auction) का ऑक्शन खत्म हो गया है। इस नीलामी में कई भारतीय महिला खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई है, तो वहीं कुछ विदेशी मार्की खिलाड़ियों ने भी जमकर पैसे बटोरे। उनके ऊपर भी बड़ी बोली लगी।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction) के ऑक्शन में दीप्ति शर्मा के ऊपर करोड़ों की बारिश हुई। वहीं मिचेल स्टार्क की बीवी अनसोल्ड हो गई, चलिए आपको सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

WPL Auction में मार्की खिलाड़ियों के ऊपर जमकर लगी बोली

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction) के ऑक्शन में दीप्ति शर्मा के ऊपर करोड़ों की बोली लगी। दीप्ति शर्मा मार्की खिलाड़ियों का हिस्सा थी। इसके अलावा भी कुल 8 खिलाड़ी मार्की लिस्ट में शामिल थी और इन सभी खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई है।

मार्की खिलाड़ियों में दीप्ति शर्मा के ऊपर हुई पैसों की बारिश

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction) के ऑक्शन में हर किसी की निगाहें दीप्ति शर्मा के ऊपर थी। दीप्ति शर्मा अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जानी जाती है और उनके ऊपर शुरुआत से ही पैसों की बारिश हुई, लेकिन यह बाजी यूपी वॉरियर्ज की टीम ने जीत ली। उन्होंने 3.50 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में आईटीएम के थ्रू शामिल कर लिया। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए का था।

यह भी पढ़ें: WPL 2026 ऑक्शन की ये हैं टॉप-3 सबसे महंगी खिलाड़ी, रातोंरात चमकी किस्मत, बनी करोड़पति

एलिसा हीली के ऊपर नहीं लगाई किसी फ्रेंचाइजी ने बोली

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction) में जो सबसे चौंकाने वाली खबर रही वह एलिसा हिली का अनसोल्ड होना रहा। हीली मार्की खिलाड़ियों का हिस्सा थी और उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए का था, लेकिन उनके ऊपर किसी ने भी बोली नहीं लगाई और इस विमेंस प्रीमियर लीग में वह अनसोल्ड हो गई।

अमेलिया केर- लेनिंग के ऊपर हुई पैसों की बारिश

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction) में मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भी शामिल थी।, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए का था। इस सीजन में उनके ऊपर दीप्ति शर्मा के बाद सबसे बड़ी बोली लगी। उन्हें 3 करोड़ की राशि देकर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज मेग लेनिंग के ऊपर भी करोड़ों की बोली लगी। उन्हें एक करोड़ 90 लाख रुपए की राशि में यूपी वारियर्ज की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स की टीम ने 2 करोड़ की राशि में अपनी टीम में शामिल किया। डिवाइन का प्रदर्शन बीते कुछ समय में शानदार रहा है, वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए भी खेल चुकी है।

मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में रेणुका सिंह ठाकुर का भी नाम शामिल था। उन्हें 60 लाख की राशि में गुजरात जाएंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं लौरा वार्लवाईड को 1.1 करोड़ की राशि मे दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया है। वनडे विश्व कप में उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता था।

यह भी पढ़ें: VR vs DGL 28th T10 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें आज के मैच की पूरी रिपोर्ट

Tagged:

Deepti Sharma cricket news Renuka Singh Amelia Kerr WPL 2026 Auction
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

WPL ऑक्शन में एलीसा हीली अनसोल्ड रही।

दीप्ति शर्मा को WPL ऑक्शन में यूपी की टीम ने खरीदा।