लाबुशेन को लाइव मैच में लिपस्टिक लगाते देख शर्म से पानी-पानी हुए अंपायर, वायरल हुआ कंगारू खिलाड़ी का अजीबो-गरीब VIDEO
Published - 02 Mar 2023, 01:31 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:10 AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच में मेहमान टीम भारी हो गई है। इस मैच की पहली पारी में कंगारूओं ने 88 रनों की बढ़त बना ली है। हालांकिं, इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इस बढ़त को पार कर लिया है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है। जिसमें आईसीसी के नंबर-1 और औस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अपने होटों पर कुछ लगाते हुए कैमरे में कैद हुए है। जिसे देख मैदान में बैठे हुए दर्शक भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
लाईव मैच में Marnus Labuschagne ने होटो पर लगाई लाली

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। भारतीय टीम के सभी मीडिल ऑर्डर खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन में जाकर बैठ गए है। वहीं केवल चेतेश्वर पुजारा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बचे है जो अकेले ही कंगारू गेंदबाजों से लौहा ले रहे है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वायरल हो रही वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) लाईव मैच के 27वें ओवर के खत्म होने के बाद अपने होटो पर कुछ लगाते हुए कैमरे में कैद हुए।
इस दौरान वह ऑनफील्ड अपांयर से बातचीत करते हुए जैब से लिप बांब निकाल कर अपने होटो पर लगा रहे है। इसे देख भारतीय फैंस मैदान में अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और जोर-जोर से ठहाके लगा कर हंसने लगे। यहीं नहीं खुद ऑनफील्ड अंपायर नितिन मैनन भी लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की इस हरकत को देखने के बात अपने हंसी को रोक नहीं पाए।
Marnus Labuschagne ने किया बल्ले से निराश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/collage-maker-01-mar-2023-10.32-pm.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक से बढ़कर एक धुंरधर बल्लेबाज मौजूद है। लेकिन, जब टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 खिलाड़ी की बात आती है तो लाबुशेन (Marnus Labuschagne) सबसे आगे खड़े हुए मिलते है। वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट की टेस्ट रैकिंग पर राज कर कर रहे है। हालांकि, इन सब के बाद भी लाबुशेन का बल्ला भारतीय सरजमीं पर चलने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने 3 मैचो की पांच पारियों में केवल एक ही अर्धशतक जड़ा है। जो कि नागपुर टेस्ट की पहली पारी में आया था। वहीं तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 31 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़े: “KL की जगह खेलना था उसके जैसा नहीं…”, महज 21 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, तो भड़के फैंस ने लगा डाली क्लास
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।