मार्नस लबुशने ने खत्म की जो रूट की बादशाहत, ICC Test Ranking में बने नंबर-1, लिस्ट में भारतीयों को भी दबदबा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Marnus Labuschagne ICC Test Ranking 2022

मार्नस लबुशने ने खत्म की जो रूट की बादशाहत, ICC Test Ranking में बने नंबर-1, लिस्ट में भारतीयों को भी दबदबा∼

आईसीसी (ICC Test Ranking) की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की जा चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशने (Marnus Labuschagne) इग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पछाड़कर पहले पायदान पर आ गए हैं। वही रूट टेस्ट रैंकिंग में पीछे खिसक गए हैं। लाबुशने ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में 220 रन और दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर किया है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों का क्या हाल है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..

Marnus Labuschagne बने ICC Test Ranking में नंबर-1

मार्नस लाबुशेन पहली बार बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज़

इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो रूट ICC Test Ranking में लंबे समय से पहले पायदान पर बने हुए थे। लेकिन मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए इस बादशाहत को अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं, जो रूट पहले से सीधे चौथे पायदान पर लुढक गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी जगह बना ली है। जबकि तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दावेदारी ठोक दी है। वहीं मार्नस लाबुशेन के खाते में 935 रेटिंग अंक हैं, जबकि स्मिथ के 893 अंक हैं।

ICC Test Ranking में भारत के सिर्फ 2 बल्लेबाज

IND vs NZ Tests | 'I am afraid': Rohit Sharma, Rishabh Pant's absence from NZ Test series has Aakash Chopra worried | Cricket News

लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में लगातार दो शतक जड़ने के बाद नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने थे। 200 और 20 रन के नाबाद स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया की जीत में योगदान देने वाले स्मिथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। गौरतलब है कि टॉप 10 में भारत के सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत 5वें और रोहित शर्मा 9वें स्थान पर है। विराट कोहली इस समय ICC Test Ranking में 11वें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़े: “हम गिड़गिड़ा नहीं रहे हैं”, पाकिस्तान में एशिया कप विवाद में कूदे शाहिद अफरीदी, भारत को दे डाली बड़ी चेतावनी

Virat Kohli Rohit Sharma steve smith Marnus Labuschagne ICC Test Ranking