अश्विन से खौफ खाए मार्नस लाबुशेन ने अकड़ दिखाने के बाद टेके घुटने, नागपुर टेस्ट से पहले दे दिया ऐसा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अश्विन से खौफ खाए मार्नस लाबुशेन ने अकड़ दिखाने के बाद टेके घुटने, नागपुर टेस्ट से पहले दे दिया ऐसा बयान

Marnus Labuschagne: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कमर कस चुकी है। 9 फरवरी से नागपुर में इस सीरीज में का आगाज होने वाला है। वहीं इस श्रृंखला से पहले कंगारू टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज़ साइट के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान मार्नस ने कहा है कि अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी करना चेस के खेल जैसा है।

Marnus Labuschagne ने R. Ashwin को लेकर दिया बड़ा बयान

marnus labuschagne on IPL 2022 champion

2020-21 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन काफी यादगार रहा था। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इसके बाद से वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक के रूप में उभरे। इसी वजह से हरफनमौला खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन उनके बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में उन्होंने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कहा कि अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी करना चेस के खेल जैसा है। मार्नस (Marnus Labuschagne) ने कहा,

“अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी करना चेस के खेल जैसा है। वह ऐसी गेंदबाजी करते हैं जो अन्य गेंदबाज करना कम पसंद करते हैं। वह प्रभावी होने के लिए किसी भी अंदाज में गेंदबाजी करने को तैयार हैं। आप बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रहे हैं। आप उन्हें रोक रहे हैं और वह आपके बाहरी छोर पर उस दबाव से हमला करता है जो उसने एमसीजी में किया था। लेकिन यह बहुत अच्छा है।” 

हालांकि आर अश्विन की तारीफ करने वाले लाबुशेन ने इससे पहले टीम इंडिया को चेतावनी भी दी थी। लेकिन, अब जब सीरीज नजदीक आ गई है तो उनके सुर पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं।

R. Ashwin हुए थे Marnus Labuschagne पर हावी

R Ahwin-Marnus Labuschagne

रविचंद्रन अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। अश्विन इस सीरीज में पूरी तरह से मार्नस पर हावी हुए थे। उन्होंने दो बार ऑस्ट्रेलिया टीम के इस हरफनमौला खिलाड़ी का विकेट हासिल किया था। उनके इस प्रदर्शन के बाद से ही वह भारतीय स्पिनर के फैन हो गए थे। बता दें कि पिछले नौ सालों से ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। जबकि भारत की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में लगातार तीसरी खिताबी जीत थी।

indian cricket team Ravichandran Ashwin ind vs aus आर अश्विन मार्नस लाबुशेन Marnus Labuschagne Border gavaskar Trophy 2023