वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, रनों का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज को सेलेक्टर्स ने टूर्नामेंट से किया बाहर

Published - 07 Aug 2023, 05:47 AM

marnus labuschagne ruled out of australia squad for world cup 2023

World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है. 4 साल में एक बार होने वाले वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच 5 बार की वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर निकलकर आई है. खबर ये है कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आगामी विश्व कप (World Cup 2023) के लिए पैट कमिंस की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम से ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़े बल्लेबाज को बाहर कर दिया है.

इस बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

विश्व कप (World Cup 2023) खेलने के लिए भारत आने वाली टीम में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन (Marnus Labuschagne) नहीं होंगे. जी हां...मार्नश लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. मार्नश लाबुशेन लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं.

भारत में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर एशेज में मार्नश लाबुशेन के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली. आखिरी 10 वनडे में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक जरुर निकले हैं लेकिन वे वनडे नहीं बल्कि टेस्ट की तरह खेली गई पारियां थी. इसी वजह से उन्हें विश्व कप से बाहर करने का फैसला लिया गया है.

मार्नश लाबुशेन का ऐसा रहा है वनडे करियर

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

मार्नश लाबुशेन (Marnus Labuschagne) टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज रहे हैं लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन टेस्ट की तुलना में कमजोर रहा है. लाबुशेन ने अबतक 30 वनडे खेले हैं जिसमें 31.37 की औसत से उन्होंने 847 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. बता दें कि मार्नश लाबुशेन ने अपना आखिरी वनडे 22 मार्च 2023 को भारत के खिलाफ खेला था.

World Cup 2023 लिए 18 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की प्रैक्टिस में घुसा ‘चीता’, फिर 3 घंटे हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

Tagged:

World Cup 2023 Marnus Labuschagne australia cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.