सिर्फ 1 रन से फिफ्टी से चूकने पर भावुक हुए मार्नस लाबुशेन, ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रोए, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Marnus Labuschagne Sad After Being Dismissed in Nagpur Test

भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का प्रदर्शन अच्छा रहा। सलामी बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने  उपकप्तान स्टीव स्मिथ के साथ शानदार साझेदारी निभाई। क्रीज़ पर उनकी बल्लेबाजी देख कहा जा रहा था कि वह एक लंबे स्कोर की पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। अपना विकेट खो देने के बाद वह काफी निराश नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Marnus Labuschagne विकेट गंवाने के बाद आए निराश नजर

Marnus Labuschagne

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के फ्लॉप हो जाने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। दोनों ने एक-साथ कुल 82 रन बनाए। लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मार्नस को आउट कर इस पार्ट्नर्शिप का अंत किया।

दरअसल,जड्डु ने फास्ट डिलीवरी बल्लेबाज को डाली। गेंद को डिफेंड करने करने के लिए मार्नस आगे बड़े लेकिन अपना संतुलन खो बैठे और क्रीज़ से बाहर आ गए। इसका मौके का फायदा उठाते हुए केएस ने फुर्ती दिखाई और लाबुशेन को स्टंप कर डाला। वहीं, विकेट गंवाने के बाद वह काफी निराश नजर आए और ड्रेसिंग रूम में लूटने के बाद अपना सिर पकड़े बैठे दिखे। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए टीम इंडिया ने फेंका 9 स्पिनरों का जाल, नागपुर टेस्ट में रोहित-द्रविड़ की इस प्लानिंग से होगा कंगारूओं का काम तमाम

आउट होने के बाद Marnus Labuschagne का वीडियो:

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1623612379073486850?s=20&t=UShq-OqGkAQmgnqnUdLKMg

ये भी पढ़ें: “इसको डूब कर मर जाना चाहिए”, नेपाल में रेप केस को लेकर फंसे मोहम्मद रिजवान, तो पाकिस्तानी फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus Marnus Labuschagne