IND vs AUS टेस्ट से पहले खौफ में आया खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS टेस्ट से पहले खौफ में आया खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज बयान

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस साल के आखिरी में भारतीय खिलाड़ी इस श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे। नवंबर 2024 से पहला मैच खेला जाएगा, जबकि सिक समापन जनवरी 2025 में होगा। यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की भारत की आखिरी सीरीज होगी। लिहाजा, इसको जीतकर टीम अपने अभियान को खत्म करना चाहिए। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार खिलाड़ी ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले खौफ में आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

  • नवंबर 2024 से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाने है। लेकिन इससे पहले भविष्यवाणी और वर्ड वॉर का सिलसिला शुरू हो गया है।
  • इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसने सनसनी मचा दी है।
  • उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की। साथ ही टीम इंडिया को सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि वह भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं।

भारत को बताया सबसे बड़ी चुनौती

  • मार्नस लाबुशेन ने IND vs AUS टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लेकर कहा कि,
  • “भारत की तेज गेंदबाजी काफी अच्छी है जिससे वे ऑस्ट्रेलियाई हालात में हावी रहते हैं और इससे उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में हराना बहुत मुश्किल हो जाता है.”
  • “हमेशा इनके मैच से काफी उम्मीदें रखी जाती है. इन दोनों टीमों के लिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहां पर खेल रहे हैं, फिर चाहे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या भारत.”
  • “यह हमेशा तगड़ा मुकाबला रहता है. मैंने अपने पूरे करियर में कहा है कि मैं सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहता हूं। आप पूरी भारतीय टीम को देख लीजिए जिसमें सुपरस्टार भरे हैं।”

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में इस टीम का रहा है दबदबा

  • गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 107 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम का दबदबा रहा है। इस दौरान उसके हाथ 45 मैच में जीत लगी है।
  • जबकि टीम इंडिया सिर्फ 32 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं, 29 मुकाबले ड्रॉ रहे। हालांकि, 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। वहीं, भारत ने IND vs AUS दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, 2 सीनियर हुए बाहर, तो खलील अहमद की चमकी किस्मत

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी खेल रहे 3 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू

ind vs aus Marnus Labuschagne IND vs AUS 2024