VIDEO: मार्नस लाबुशेन लेग स्पिन छोड़ बने तेज़ गेंदबाज़, डाली ऐसी घातक बाउंसर की दंग रह गए चन्दरपॉल

author-image
Rahil Sayed
New Update
VIDEO: मार्नस लाबुशेन लेग स्पिन छोड़ बने तेज़ गेंदबाज़, डाली ऐसी घातक बाउंसर की दंग रह गए चन्दरपॉल

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी सही भी साबित हुआ.

वहीं मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सब दंग रह गए. दरअसल, तेज़ी से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) तेज और घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है.

Marnus Labuschagne स्पिनर से बने तेज़ गेंदबाज़

Marnus Labuschagne bouncer to tagenarine Chanderpaul

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए. लेकिन सब को अचंबा तब हुआ जब राइट आर्म लेग स्पिनर लाबुशेन तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए.

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है. जिसमें लाबुशेन तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने एक ज़बरदस्त बाउंसर भी टेगनराइन चन्दरपॉल को डाली. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

लाबुशेन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्ले से बरपाया कहर

Marnus Labuschagne

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का बल्ला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जमकर गरजा है, लाबुशेन ने मैच की पहली इनिंग में 204 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 20 चौके और 1 छक्का भी उनके बल्ले से देखने को मिला.

मार्नस का बल्ला सिर्फ यही नहीं रुका, इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी गज़ब की बल्लेबाज़ी की. लाबुशेन ने दूसरी पारी में भी एक लाजवाब शतक जड़ा उन्होंने 110 गेंदों का सामना कर 104 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.

यह भी पढ़े: ‘ग्रीन पिचों पर जीरो, सपाट पिचों पर हीरो…..’ रावलपिंडी टेस्ट में शतक लगाने के बावजूद बाबर आजम हुए ट्रोल, फैंस ने की मीम्स की बरसात

australia cricket team AUS vs WI Marnus Labuschagne Westindies Cricket team AUS vs WI 2022