W,W,W..., मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, इस टीम के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जिताई ट्रॉफी
Published - 07 Sep 2025, 04:43 PM | Updated - 07 Sep 2025, 05:03 PM

Table of Contents
Marnus Labuschagne: ब्रिस्बेन में क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल ने दर्शकों को रोमांच देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने फाइनल में बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से जादू दिखाया।
फाइनल में लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अपनी गेंदबाज़ी से हैट्रिक लेके अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई। उनका यह प्रदर्शन न केवल टीम को जीत दिलाने में अहम साबित हुआ, बल्कि पूरे फाइनल को दर्शकों और विशेषज्ञों के लिए यादगार बना दिया।
Marnus Labuschagne की हैट्रिक ने फाइनल का बदला रुख
ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट KFC टी20 मैक्स (KFC T20 Max) का फाइनल रेडलैंड्स और वैली के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया। इस मुकाबले में रेडलैंड्स ने खिताब अपने नाम किया, जिसमें मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की गेंदबाजी सबसे बड़ा पल साबित हुई। बल्ले से तो उनका प्रदर्शन सामान्य रहा, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपनी टीम के लिए निर्णायक मोड़ ला दिया।
जब वैली लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब रेडलैंड्स के गेंदबाज लगातार दबाव बना रहे थे। इसी बीच लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने केवल 2.2 ओवर में 13 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। उनके विकेटों की सबसे खास बात थी कि उन्होंने निर्णायक समय पर लगातार तीन गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए हैट्रिक पूरी की।
पहले उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टाइघे मॉरिस को आउट कराया। इसके बाद 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून बॉयस को पवेलियन भेजा और अगली ही गेंद पर टॉम हैलियन को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इस शानदार गेंदबाजी ने वैली की टीम को पूरी तरह दबाव में ला दिया और रेडलैंड्स की जीत सुनिश्चित की।
Marnus Labuschagne has picked a hat-trick! 😯 (Yes, you read that right 😅) pic.twitter.com/Y3McXn2q9g
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 7, 2025
जिमी पियर्सन की तूफानी पारी और रेडलैंड्स की जीत
रेडलैंड्स की खिताबी जीत में जहां मार्नस लाबुशेन की गेंदबाजी अहम रही, वहीं बल्लेबाजी में जिमी पियर्सन ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। रेडलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए, जिसमें पियर्सन का योगदान सबसे बड़ा रहा।
पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे पियर्सन ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और मात्र 50 गेंदों में 102 रन ठोके। उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा, जिसमें कई चौके और छक्के शामिल थे। निचले क्रम के बल्लेबाज लैकलन बैंग्स और लेह ड्रेनन ने भी क्रमशः 19-19 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मज़बूती दी।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैली की टीम की शुरुआत उतनी सफल नहीं रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम लगातार दबाव में रही। हालांकि, एम ब्रायंट ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने मात्र 38 गेंदों में 76 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
लेकिन ब्रायंट को कोई खास सहयोग नहीं मिल पाया और वैली की पूरी टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 150 रन पर सिमट गई। इस तरह रेडलैंड्स ने फाइनल में 41 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।
लाबुशेन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। अब तक उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 46.19 की औसत से 4435 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 66 वनडे मैचों में उन्होंने 34.64 की औसत से 1871 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा, लाबुशेन ने 1 टी20 मैच में भी खेला है, जिसमें उन्होंने 2 रन बनाए। लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने ऑस्ट्रेलिया को 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और 2023 वनडे विश्वकप जीतने में अहम भूमिका निभाई । 2023 वनडे विश्वकप के दबाव वाले फाइनल मुक़ाबले में 110 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 58 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को छठा वनडे विश्वकप जीताया।
ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई रिवील, एशिया कप वाले 4 खिलाड़ी बाहर