VIDEO: हवा भी नहीं रोक पाई Marnus Labuschagne को, Beach किनारे आए Catch लपकते नजर

Published - 22 Jul 2022, 02:17 PM

Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज Marnus Labuschagne इन दिनों में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की आगामी सफेद गेंद की श्रृंखला से पहले क्रिकेट से अपने समय का आनंद ले रहे हैं। लाबुस्चगने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार यानी 22 जुलाई को एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मार्नस गेंद लकपते हुए नजर आ रहे हैं। मार्नस के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कुछ ही देर में मार्नस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Marnus Labuschagne आए तेज हवा में कैच लपकते नजर

Marnus Labuschagne

दरअसल, लाबुस्चगने (Marnus Labuschagne) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार यानी 22 जुलाई को एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मार्नस तेज हवा में समुद्र तट पर कुछ ऊंची कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं। 28 वर्षीय ने अपने कैप्शन में उल्लेख किया कि उस समय हवा की गति 55 किमी / घंटा थी।

लेकिन मार्नस को तेज हवा भी कैच लपकने से नहीं रोक पाई। उन्होंने तेज हवा में भी एक के बाद एक कैच पकड़ी। फैंस को मार्नस का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। मार्नस को वीडियो शेयर किए 5 घंटे हुए हैं और उनके इस मजेदार वीडियो को 31 हजार से ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।

गाले में आए थे Marnus Labuschagne आखिरी बार खेलते नजर

Marnus Labuschagne

मार्नस लाबुस्चगने को आखिरी बार जुलाई की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के दौरान खेलते हुए देखा गया था। गाले में हुई टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में मार्नस ने अपनी 104 रन की शानदार पारी से प्रभावित किया। बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अपने पांच मैचों में 116 रन बनाए।

अपने नाम 149 रन के साथ, वह बाद की दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत सकारात्मक रूप से T20I को 2-1 से जीतकर की। लेकिन इसके मेजबान टीम ने सीरीज में वापसी की और वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। जबकि टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई।

Marnus Labuschagne हैं जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का हिस्सा

Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की दो सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कंगारू टीम 28 अगस्त से टाउन्सविले में तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन एकदिवसीय मैचों में भिड़ेगी। सीनियर पेसर पैट कमिंस को दो सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।

Tagged:

Marnus Labuschagne Australia Cricekt Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.