Ashes 2021-22: Marnus Labuschagne ने बनाया एक और ख़ास रिकॉर्ड, महान डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

author-image
Amit Choudhary
New Update
Marnus Labuschagne

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के अहम् सदस्य बन चुके दायें हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से लगातार रिकार्ड्स की झड़ी लगाते जा रहे हैं. लाबुशाने ने साल 2018 के अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद से पिछले 3 सालों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.

एडिलेड में जारी ऐशेज सीरीज के दुसरे मैच के दुसरे दिन लाबुशाने (Marnus Labuschagne) में शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने महाल डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को पीछे छोड़ते हुए एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टूटा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

marnus labuschagne

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) ने एडिलेड में जारी ऐशेज सीरीज के दुसरे मैच के दुसरे दिन शानदार शतक लगाया. उन्होंने ओली रोबिनसन (Ollie Robinson) की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होने से पहले 103 रनों की पारी खेली. लाबुशेन ने 20 टेस्‍ट मैचों में सबसे ज्‍यादा 50 से ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 20 टेस्‍ट मैचों में लाबुशेन ने 17 50+ स्‍कोर बनाए हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम था, जिन्होंने 15 बार 50+ का स्कोर बनाया था. वेस्‍टइंडीज के ब्रायन लारा और सर विव रिचर्ड्स क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। दोनों ने 20 टेस्‍ट मैच में 13 पचास प्‍लस स्‍कोर बनाए थे.

मजबूत स्थिति में हैं ऑस्ट्रेलिया

Marnus Labuschagne

इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट मैच में लाबुशाने (Marnus Labuschagne) में ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा एक और ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम किया हैं. गुरुवार को सबसे तेज 2000 टेस्‍ट रन बनाने वाले पांचवें ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बने. लाबुशेन ने केवल 34 पारियों में 2000 टेस्‍ट रन पूरे किए. लाबुशेन से तेज डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) (22 पारी), जॉर्ज हेडली (George Headley) (32 पारी), हबर्ट सुटक्लिफ (Herbert Sutclife) (33) और माइकल हसी (Michael Hussey) (33) ने 2000 रन का आंकड़ा पार किया था.

दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली हैं. लाबुशाने (Marnus Labuschagne) के शतक के बाद स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) के शानदार 93 और अलेक्स कैरी (Alex Carey) के पहले टेस्ट अर्धशतक की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 473 पर बनाकर पारी घोषित कर दी. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 2 विकेट भी चटका लिए हैं और इंग्लैंड अभी भी 456 रनों से पीछे हैं.

michael hussey steven smith Marnus Labuschagne Ashes 2021-22 Alex Carey Don Bradman