हार के डर से तिलमिलाए मार्नस लाबुशेन, बेवजह रवींद्र जडेजा के साथ करने लगे गाली-गलोच! वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Marnus Labuschagne and Ravindra Jadeja Fight Video Goes viral

11 फरवरी को नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में अबतक खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी का माहौल देखा गया है। जिसमें अब एक और किस्सा जुड़ गया है। दरअसल, पहली पारी में फ्लॉप हुई कंगारू टीम की इस पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहली पारी के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। इसी बीच वह भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ भी भिड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं, इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Marnus Labuschagne आए रवींद्र जडेजा के साथ भिड़ते हुए नजर

Marnus Labuschagne

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। 11 जनवरी को इस मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया। जहां 300 रनों पर भारतीय टीम की पहली पारी का अंत हुआ। जवाब में कंगारू टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और 52 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौटी। वहीं, धाकड़ सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन दूसरे पारी में महज 17 रन ही बना सके। लेकिन अपनी इस पारी दौरान वह भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ भिड़ते हुए दिखे।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि टीम इंडिया की पारी के 2.3 ओवर में शमी ने लाबुशेन को गेंदबाजी करवाई। जिसपर बल्लेबाज ने डिफेंड करना चाहा और गेंद बल्ले से लगकर पैड्स पर लगी। लेकिन यहां पर अम्पायर्स कॉल हो गया। रीप्ले में देखने के बाद पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप के काफी करीब थी। ऐसे में बल्लेबाज को बेनीफिट ऑफ डाउट मिला और उनका विकेट बच गया। वहीं, इस दरमियान जब जडेजा मार्नस के बगल से गुजर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उनकी लेकर कुछ कमेंट किया। जिसका वीडियो कैमरे पर कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बल्लेबाज से बना गेंदबाज, सिर्फ 22 साल की उम्र में किया विराट-पुजारा का शिकार, जानिए कौन है ऑस्ट्रेलिया का छुपा रुस्तम

Marnus Labuschagne-Ravindra Jadeja के बीच हुई तकरार

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1624362657632641027?s=20&t=YDJ8zhNbLAew2cCLwQ1eoA

indian cricket team ind vs aus Marnus Labuschagne Border gavaskar Trophy 2023