Marnus Labuschagne ने चुने टॉप-3 टेस्ट गेंदबाज, लिस्ट में शामिल है इस भारतीय का नाम

Published - 10 Jan 2022, 09:06 AM

Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने तीन टॉप टेस्ट गेंदबाज चुने हैं. जिनका उन्होंने अब तक सामना किया है. सोशल मीडिया की दुनिया में आज कल कुछ भी छिपा नहीं है. दरअसल, मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस के लिए सवाल-जवाब (Q and A session on Twitter) का सेशन रखा था, जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे थे. उस सेशन के दौरान पूछा गया कि मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में अपने टॉप-3 गेंदबाज चुने, जिनको आपने खेला हो. जिसका जवाब देते हुए मार्नस लाबुशेन ने इस भारतीय गेंदबाज का नाम भी लिया.

Marnus Labuschagne ने अश्विन को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों को खुलासा किया है. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस के लिए सवाल-जवाब (Q and A session on Twitter) का सेशन रखा था. उनके फैंस ने उनसे सवाल पूछा कि न सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज कौन से हैं.

मार्नस लाबुशेन ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि पेट कमिंस (Pat Cummins), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) उनकी इस लिस्ट में शामिल हैं. रविचंद्रन अश्विन अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं. जिन्होंने अपनी फिरकी और कैरम बॉल से दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज को अपने जाल में फंसा रखा है. रविचंद्रन अश्विन अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर काफी चर्चाओं में रहे थे. क्योंकि बॉल डालते समय उनका पीछे से आता है. जिसके चलते बल्लेबाज को उनकी गेंद पढ़ने में मुश्किलों को सामना करना पड़ता है.रविचंद्रन अश्विन एक विकेट टेकिंग बॉलर है.

कौन हैं Marnus Labuschagne

Marnus Labuschagne

मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज हैं. इनका जन्म 22 जून, 1994 को साउथ-अफ्रीका में हुआ था. इनका परिवार साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया. साल 2014 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में लाबुशेन ने 83 रनों का पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

हालांकि, लाबुशेन दुनिया की नज़र में तब आए जब उन्होंने 2014 में भारत के खिलाफ सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर शानदार कैच पकड़ा था. कुछ पारियों के बाद स्टाइलिश बल्लेबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित करना जारी रखा. उन्होंने बहुत कम समय में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीम विश्वास भी हासिल किया है.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर