वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद टीम को लगा एक और बड़ा झटका, 6 साल के लिए इस खिलाड़ी को ICC ने किया बैन

Published - 23 Nov 2023, 07:26 AM

marlon samuels banned from all cricket for 6 years after world cup 2023

World Cup 2023: विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है. लगातार 10 जीत दर्ज कर फाइनल में पहुँची भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट के बाद फिलहाल क्रिकेट की दुनिया शांत है और भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को छोड़कर बाकी टीमों के खिलाड़ी ब्रेक पर हैं और आराम फरमा रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने क्रिकेट और क्रिकेट जैसे जेंटलमैन खेल को फिर से शर्मसार कर दिया है. 6 साल के लिए इस खिलाड़ी को आईसीसी ने बैन की सजा सुना दी है. आखिर क्या हैं आरोप और कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.

6 साल के लिए बैन हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

Marlon Samuels
Marlon Samuels

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट की समाप्ती के साथ ही एक बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) को क्रिकेट की किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल होने पर 6 साल तक के लिए बैन लगा दिया है. ये बैन एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में पाए जाने के बाद लगाया गया है.

सैमुअल्स पर लगे हैं ये गंभीर आरोप?

Marlon Samuels
Marlon Samuels

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सितंबर 2021 में 2019 में अबुधाबी में टी-10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे. ये खिलाड़ी तब कर्नाटका टस्कर्स का हिस्सा था. सैमुअल्स पर लगे आरोपों में से भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को किसी भी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य लाभ की प्राप्ति का खुलासा करने में विफलता से संबंधित हैं. ये काम ऐसी परिस्थितियों में किया गया था जो उन्हें या या क्रिकेट को बदनाम कर सकता था.

सैमुअल्स ने अपने खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ अपील की थी. लेकिन वे तब खुद को आरोप मुक्त नहीं कर पाए थे. जांच के दौरान उन पर सहयोग न करने और सच्चाई छुपाने का भी आरोप लगा था. आईसीसी ने तब ये कहते हुए फैसला सुरक्षित रखा था कि, सजा पर निर्णय लेने से पहले प्रत्येक पक्ष की दलीलों पर विचार किया जाएगा और उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा. अब उन्हें 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया है.

वेस्टइंडीज को जिता चुके हैं विश्व कप

Marlon Samuels
Marlon Samuels

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) वेस्टइंडीज केबेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी 20 का विश्व कप जीता है. इन दोनों मौकों पर फाइनल में मार्लन सैमुअल्स ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज की तरफ से 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में 3917 रन और 41 विकेट, वनडे में 5606 रन और 89 विकेट तथा टी 20 में 1611 रन और 22 विकेट उनके नाम दर्ज है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ा राजस्थान रॉयल्स का ये खतरनाक बल्लेबाज, जड़ता है छक्के पर छक्के

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

World Cup 2023 west indies cricket team