इंग्लैंड को लगा एक और झटका, मार्क वुड तीसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर, जानिए कौन सा खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
Published - 23 Aug 2021, 12:17 PM
हेडिंग्ले लीड्स में 25 अगस्त से तीसरे मैच की शुरूआत होनी है. उससे पहले मार्क वुड (Mark Wood) के तौर पर इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच अब तक 2 टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं. पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. जबकि लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली थी.
इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट से पहले लगा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/photo_2021-08-23_16-46-46.jpg)
दरअसल बुद्धवार से हेडिंग्ले टेस्ट मैच की शुरूआत होना वाली है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है. जी हां इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. अभी तक के टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. खासकर लॉर्ड्स में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को काफी परेशान किया था.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/photo_2021-08-23_16-46-45.jpg)
दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने कुल 5 विकेट झटके थे. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को भारत के हाथों 151 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस खिलाड़ी के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद अंग्रेजी टीम की मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ गई है. इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड भी इंजर्ड हो गए थे. जिसके कारण उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले जोफ्रा आर्चर भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे.
दूसरे टेस्ट में अंग्रेजी टीम का था बुरा हाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/photo_2021-08-23_16-47-11.jpg)
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दो सेशन के अंदर भारतीय तेज तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए थे. पूरी टीम सिर्फ 120 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टीम की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन (33) कप्तान जो रूट ने रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट में 8 विकेट झटके थे.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/photo_2021-08-23_16-47-01.jpg)
फिलहाल मार्क वुड (Mark Wood) का तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना इंग्लैंड के लिए किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है. जबकि टीम इंडिया के लिए यह बड़ा फायदा है. उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, अभी तक इसके बारे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.