"मुझे बहुत ज्यादा टेंशन हो रही है", पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले ही बुरी तरह खौफ में आए मार्क वुड, बयां किया अपना डर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझे बहुत ज्यादा टेंशन हो रही है", पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले ही बुरी तरह खौफ में आए मार्क वुड, बयां किया अपना डर

शनिवार यानी 5 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) कमाल के नजर आए। उन्होंने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर अहम विकेट हासिल की। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं इस मुकाबले से पहले उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी। साथ ही पाकिस्तान दौरे को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।

Mark Wood ने पाकिस्तान दौरे को लेकर की अपनी चिंता व्यक्त

Mark Wood

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए जाना है। वहीं इस दौरे पर जाने से पहले इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड ने पाकिस्तान जाने से पहले अपनी चिंता व्यक्त की है। दरअसल, कुछ दिनों पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ओर दिन-दिहाड़े गोलीमारी हुई थी। जिसके बाद से इंग्लिश गेंदबाज दहल उठे हैं।

उन्होंने इमरान पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह स्पष्ट रूप से बहुत अच्छा नहीं है। सबसे पहले वह एक पूर्व क्रिकेटर है, इसलिए यह हमारे लिए काफी करीब है। यह काफी बेहद दुखद खबर है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मार्क (Mark Wood) ने कहा,

"टी20 पाकिस्तान दौरे पर हमारे पास जो सुरक्षा थी वह शानदार थी। हमारी बहुत अच्छी देखभाल की गई थी। लेकिन मैं झूठ बोलूंगा अगर मैं कहूं कि हाल ही में जो इमरान खान के साथ हुआ उससे मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि आप वहां वापस जा रहे हैं जहां अभी परेशानी है।

यह मेरे ऊपर के लोगों को तय करना होगा कि क्या करना है। लेकिन, जाहिर तौर पर यह चिंताजनक है जब आप एक क्रिकेटर के रूप में वहां वापस जा रहे हैं और देश में अशांति है। यह उनके देश को ही हैंडल करना है हमें नहीं। हमें अपने सुरक्षाकर्मियों पर भरोसा है जो हमें बताते हैं कि क्या करना है क्या नहीं।

Mark Wood ने श्रीलंका के खिलाफ दिखाया शानदार प्रदर्शन

Mark Wood

गौरतलब मार्क (Mark Wood) ने सुरक्षा चिंताओं का आकलन करने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पर पूरा भरोसा जताया है। अगर श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले की बात करें तो इस मैच में मार्क ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टीम के लिए कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन अहम विकेट हासिल की। उन्होंने टीम के स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका और चमिका करुणारत्ने वुड की रफ्तारभरी गेंदों का शिकार हुए। वहीं मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ टीम ने सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया।

Mark Wood PAK vs ENG PAK vs ENG 2022