"धोनी के छक्कों की गूंज ने तो...", माही के हाथों कुटने के दर्द को नहीं भुला पा रहे मार्क वुड, MS की दहशत देख अभी सदमे में है गेंदबाज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"धोनी के छक्कों की गूंज ने तो...", माही के हाथों कुटने के दर्द को नहीं भुला पा रहे मार्क वुड, MS की दहशत देख अभी सदमे में है गेंदबाज

अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार खिताबी चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा हमे आए दिन देखने को मिल रहा है. धोनी के फैंस आईपीएल 2023 में उन्हें ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन माही हर बार क्रिज पर देर से पहुंचते हैं और महफिल लूट लेते हैं.

सोमवार रात खेले गए मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 से हरा दिया था. सीएसके की जीत से ज्यादा चर्चे माही की बल्लेबाजी की हुई उन्होंने आखिरी ओवर में तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को लगातार दो छक्के जड़ कर फैंस का दिल जीत लिया जिसके बाद मार्क वुड (Mark Wood) ने एमएस धोनी के बारे में चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

एमएस धोनी के नाम से गूंज उठा था स्टेडियम

publive-image

दरअसल इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम को एक मज़बूत शुरुआत मिल चुकी थी. फैंस को माही (MS Dhoni) के आने का इंतेजार था. वहीं आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद माही क्रिज पर बल्लेबाज़ी करने आए. इस दौरान स्टेडियम मे धोनी-धोनी की गूंज सुनाई दे रही थी. फैंस माही की झलके देखने के बाद पागल हो गए थे और स्टेडियम में मानो भूचाल सा आ गया था. वहीं माही ने तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood)को दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिए जिसके बाद धोनी ने महफिल ही लूट ली. मार्क वुड (Mark Wood) दो छक्के खाने के बाद अब माही के शान में कसीदे पढ़ते नज़र आए हैं.

मैंने कभी ऐसा नहीं देखा- मार्क वुड

publive-image

धोनी के इस दृश्य को देखने के बाद मार्क वुड ने चौकाने वाला खुलासा किया और कहा

"धोनी जब बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने मुझे दो छक्के मारे तब मैंने वह गूंज स्टेडियम में देखी जो मैंने कभी उनके साथ खेलते हुए नहीं देखी थी".

ज़ाहिर है धोनी ने 3 गेंद में 12 रन जड़कर पवेलियन की राह लौट गए. धोनी (MS Dhoni)  की पारी भले ही छोटी थी लेकिन उनके 12 रन ने सीएसके को इस मुकाबले में जीत दिलाई.

राहुल और वुड ने बिछाया था जाल

मार्क वुड ने आगे कहा कि,

"मैंने और कप्तान केएल राहुल ने मिलकर धोनी के लिए एक स्टीक लाइन को तय किया था और मैंने बाउंसर डालने का प्रयास किया लेकिन धोनी का दूसरा छक्का अद्भुत था".

बता दें कि धोनी ने दूसरा छक्का मिडविकेट के क्षेत्र में मारा था और माही ने गेंद को आकाश की सैर पर भेज दिया था.

मुंबई से होगा मुकाबला

publive-image

सीएसके का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडिम में खेला जाएगा, मुंबई ने अपना पहला मैच आरसीबाी के साथ खेला था और उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहींं सीएसके भी अपना पहला मुकाबला गुजरात से हारने के बाद धमाकेदार वापसी कर चुकी है. मुंबई सीएसके को हरा कर दूसरे मुकाबले में जीत के साथ कमबैक करना चाहेगी तो वहीं माही भी अपनी जीत की लय को खराब नहीं करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: सलीम दुर्रानी को खोने का दर्द झेल भी नहीं पाई टीम इंडिया में फिर पसरा मातम, 4376 रन बनाने वाले खिलाड़ी का हुआ निधन

MS Dhoni Mark Wood CSK vs LSG IPL 2023