IND vs ENG: मार्क वुड चौथे मैच के लिए पूरी तरह से हुए फिट, इस गेंदबाज की जगह हो सकती है वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: शानदार जीत के बाद भी ओवल टेस्ट में 3 बदलाव कर सकती है इंग्लैंड क्रिकेट टीम

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ चुकी है. मार्क वुड (Mark Wood) इंजरी के चलते तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन, ओवल टेस्ट की शुरूआत से पहले जो खबर सामने आई है, वो वाकई चौंकाने वाली है. क्या है इससे जुड़ी पूरी अपडेट, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए....

इंग्लैंड के लिए आई खुशखबरी

Mark Wood

दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज अपना दांया कंधा चोटिल कर बैठा था. जिसके कारण उन्हें हेडिंग्ले टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. उससे पहले सटुअर्ट ब्रॉड इंजर्ड हो गए थे. जिसके कारण उन्हें पूरी टेस्ट सीरीज से हाथ धोना पड़ा था. लेकिन, अब मेजबान टीम के लिए खुशखबरी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. पहले लीड्स टेस्ट पर जीत दर्ज करने में इंग्लिश टीम कामयाब रही और अब गेंदबाज के तौर पर एक और अच्छी खबर आई है.

जी हां ओवल के मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट के लिए मार्क वुड (Mark Wood) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि, वो पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और चौथे मुकाबले के लिए तैयार हैं. फिलहाल इस समय इंग्लैंड के पास प्लेइंग इलेवन में चुनाव करने के लिए कई खिलाड़ी हैं. ऐसे में ओवल टेस्ट में जो रूट की प्लेइंग 11 क्या होगी अभी इसे लेकर कुछ नहीं हा जा सकता.

फिट हुआ इंग्लिश टीम का ये तेज गेंदबाज

publive-image

बात करें मार्क वुड (Mark Wood) की तो लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपनी रफ्तार के दम पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था. चोटिल होने के बाद उनकी जगह टीम में क्रेग ओवरटन को सामिल किया गया था. जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने में काफी अहम योगदान दिया था. हालांकि अभी तक ये नहीं कंफर्म हो सका है कि, क्रेग को चौथे मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा या नहीं.

इस बारे में स्पष्ट जानकारी देते हुए कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि,

"मार्क वुड (Mark Wood) भी दूसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट से उबर चुके हैं. सीरीज के बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए अब हमारे पास प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए कई खिलाड़ी मौजूद हैं. जो कि एक बहुत अच्छी बात है."

1-1 से दोनों टीमों ने टेस्ट सीरीज पर की बराबरी

publive-image

बात करें भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की तो इस पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी कर चुकी हैं. इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्ट मुकाबले को भारत ने अपने नाम कर लिया था.  लेकिन, तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को करारी शिकस्त देते हुए इस मैच में शानदार जीत हासिल की थी.

मार्क वुड क्रिस सिल्वरवुड भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021