सर्जरी के बाद जोश में आए मार्क वुड, कहा- 'मैं अब भी तेज गेंद फेंक सकता हूं'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022, mark wood

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को IPL 2022 में लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया था. मार्क वुड खतरनाक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 7.5 करोड की बड़ी बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था. लेकिन चोटिल होने के चलते वुड IPL 2022 से बाहर हो गए।

वुड ने चोटिल होने की वजह  से IPL 2022 से अपना नाम वापस ले लिया था. मार्क वुड की रिप्लेसमेंट की जगह लखनऊ की टीम ने एंड्रयू टाई को जोड़ा है. मार्क वुड ने कोहनी की सफल सर्जरी के बाद सोशल मीडिया वीडियो और फोटो शेयर किया है.

Mark Wood ने कहां मैं अब भी तेज गेंद फेंक सकता हूं

लखनऊ सुपर जायंट्स को मार्क वुड के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा था. बता दें किं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे. इस दौरान दाहिनी कोहनी की चोट लग गई थी. जिसके बाद वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये थे. उनकी इस चोट की सफल सर्जरी हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें मार्क वुड को कहते हुए सुना जा सकता है कि,

'मैं अभी भी तेज गेंद फेंक सकता हूं। मैं बहुत दुखी हूं कि मैं इस साल आईपीएल नहीं खेल पा रहा हूं मैं एंडी फ्लावर को बहुत पसंद करता हूं।'

'कौन कहता है अस्पताल के गाउन अच्छे नहीं होते !

मार्क वुड (Mark Wood) फनी अंदाज में इंस्ट्रग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसको सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए दाहिनी कोहनी पर चोट लग गई थी. जिसके बाद उनकी कोहनी का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल में मार्क वुड को सफेद कलर का गाउन पहनाया गया था. जिसके बाद वुड ने इस फोटो को अपने में इंस्टाग्राम पर शेय़र करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा कि,

"कौन कहता है अस्पताल के गाउन अच्छे नहीं होते ! मेरी बांह में अब और ज्यादा तकलीफ नहीं हैं! प्रोफेसर रोजर वैन रिट और मिस्टर अली नूरानी को और उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे पूरी तरह से सहज महसूस कराया।"

IPL 2022 Mark Wood