IPL 2023 के बीच इस मैच विनर खिलाड़ी की बिगड़ी तबियत, आनन-फानन में LSG ने किया टीम से बाहर, आई बड़ी अपडेट 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 के बीच इस मैच विनर खिलाड़ी की बिगड़ी तबियत, आनन-फानन में LSG ने किया टीम से बाहर, आई बड़ी अपडेट 

IPL 2023 का 10वां मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में  लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. लेकिन इस खुशी के साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली टीम को बड़ा झटका लगा. शुक्रवार को खेले गए इस मैच के बीच ही लोकेश राहुल को अपने ही मैच विनर खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का फैसला लेना पड़ा.

IPL 2023 में LSG के इस खिलाड़ी की तबियत हुई खराब

IPL 2023 Highlights: Mayers, Wood guide Lucknow Super Giants to 50-run win over Delhi Capitals - Watch LSG vs DC Highlights

शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बुरी खबर सामने आईं. इस टीम के प्रमुख और मैच विनर खिलाड़ी मार्क वुड (Mark Wood) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए .

इस मैच से पहले वुड बुखार से पीढ़ित थे. जिसकी सूचना उन्होंने खुद दी थी. इस वजह के कप्तान केएल राहुल आनन-फानन में उन्हें इस मैच से बाहर करना पड़ गया. अगर वह जल्द से जल्द ठीक नहीं होते हैं तो LSG को आगामी मैचों में उनकी कमी खल सकती है.

Mark Wood ने आईपीएल में 5 साल बाद की धमाकेदार वापसी

Mark Wood Mark Wood

मार्क वुड (Mark Wood) को रफ्तार का सौदागर कहा जाता है. वह लगातार 150+ किलो मीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से गेंदबाजी करनी करने की क्षमता रखते हैं. जो बड़े से बड़े बल्लेबाज को धाराशाही करने के लिए काफी है.मार्क वुड ने 5 साल बाद वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार शुरूआत की थी. इस मुकाबल में जीत के हिरो रहे. मार्क वुड 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए थे.

IPL साल 2018 में किया था डेब्यू

IPL 2018: Mark Wood leaves CSK to prepare for Pakistan Test ...

मार्क वुड (Mark Wood) ने इस मुकाबले से पहले आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. एमएस धोनी की कप्तानी में उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते बाहर कर दिया था. उसके बाद पिछले साल अपनी इंजरी की वजह से इस टी20 लीग का हिस्सा नहीं बन सके.  उन्हें आईपीएल का दूसरा मुकाबला खेलने के तकरीबन 5 साल का इंतजार करना पड़ा है. बता दें कि वुड ने अभी आईपीएल में केवल 3 मुकाबले खेले है. जिसमें 8 विकेट उनके नाम है जो उन्होंने इस सीजन में ही लिए है.

यह भी पढ़ें: “इसे कोई खरीदता क्यों है…”, KKR के इस खिलाड़ी पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, खराब प्रदर्शन के लिए जमकर लताड़ा

kl rahul Mark Wood lucknow super giants LSG vs SRH IPL 2023