शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) ने बेहद ही बेहतरीन गेंदबाज़ी का नजराना पेश किया। मुकाबले की शुरुआत से लेकर अंत तक वह दिल्ली के खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूटे। इसी बीच वह आईपीएल के 16वें सीजन में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी बने। वहीं, मैच खत्म होने के बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। ये ट्रॉफ़ी हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया।
Mark Wood बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ शानदार प्रदर्शन के दिखाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज मार्क वुड को पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। इस ट्रॉफी को हासिल करने के बाद वह बेहद ही खुश नजर आए। वहीं, इस खिताब से नवाजे जाने के बाद उन्होंने कहा,
आखिरी बार मैंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। लेकिन मेरा प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। इसलिए मैं इस सीजन अपना इम्पैक्ट बनाना चाहता हूँ। लैंडिंग एरिया थोड़ा मुद्दा था, लेकिन मैं अपनी लय से खुश हूं क्योंकि मैं विकेट लेने में सफल रहा। आप घास पर ओस देख सकते थे और इससे मैं काफ़ी प्रभावित हुआ। हमने यहां ट्रेनिंग की थी। इसलिए हमें पता था कि ओस एक एक्स-फैक्टर होगी।"
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार
KL Rahul की तारीफ में पढ़ें कसीदे
मार्क वुड ने अपनी बातचीत में टीम के कप्तान केएल राहुल का भी जिक्र किया। मार्क ने केएल के लिए कहा कि उन्होंने (KL Rahul) उनके (Mark Wood) लिए चीजें काफ़ी आसान रखी। जिसकी वजह से वह ऐसा प्रदर्शन करने में कामयाब हुए। केएल की तारीफ करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' ने बताया,
"केएल ने मेरे लिए चीजें सरल रखने की कोशिश की और मोर्ने के साथ योजना ने मेरी मदद की। मैं अपने स्ट्राइड्स को छोटा रखने की कोशिश कर रहा था (गीले आउटफील्ड के कारण)। अभ्यास मैचों के दौरान यहां पहले भी परिक्षरण लिया। हालांकि, उस समय तीव्रता अलग थी। उतनी नहीं जितनी आज रात थी। फिसलने को लेकर थोड़ा चिंतित था लेकिन अगली बार मैं इसे दूर करने की कोशिश करूंगा।"
गौरतलब यह है कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ 1 अप्रैल को हुए मैच में मार्क वुड ने लखनऊ को पांच सफलताएं दिलाई। उन्होंने पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफ़राज ख़ान, अक्षर पटेल और चेतन सकारिया का विकेट अपने नाम दर्ज किया। उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए ये विकेट हासिल की। उनका यही प्रदर्शन टीम की जीत का अहम कारण भी रहा।