लखनऊ सुपर जाइनट्स के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल होने के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो चुके हैं। IPL 2022 के आगाज को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, 26 मार्च से आईपीएल के 15 वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस साल 8 के बजाय 10 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होने वाली है। आईपीएल 2022 से पहली बार विश्व की सबसे मुश्किल टी20 लीग में कदम रखने जा रही लखनऊ सुपर जाइनट्स को मार्क वुड (Mark Wood) के बाहर होने से टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा था।
पिछले हफ्ते इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान मार्क वुड (Mark Wood) कोहनी में चोट लगी थी। जिसके चलते एहतियात के तौर पर उन्हें आईपीएल 2022 से बाहर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के हवाले से मिली थी। लखनऊ ने मार्क वुड (Mark Wood) को ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा था। अब सवाल ये है कि वुड के रिप्लेस मेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जाइनट्स टीम में अपने साथ जोड़ेगी। इस रेस में 3 विदेशी गेंदबाज सबसे आगे हैं।
1. केन रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson), जो पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे, उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले भाग के दौरान बीच में जाने से पहले सिर्फ एक मैच खेला था। केन का आईपीएल करियर छोटा रहा है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 15 मैच ही खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 19 विकेट अपने नाम प दर्ज किये हैं। रिचर्डसन ऑस्ट्रेलियाई सर्किट में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक है।
31 वर्षीय बिग बैश लीग (बीबीएल) के हालिया सीज़न में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 11 मैचों में 19 की औसत के साथ प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और ऑस्ट्रेलिया के टी 20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। पावरप्ले और अंत के ओवर में सफल होने के बाद, रिचर्डसन एलएसजी के लिए मार्क वुड (Mark Wood) का एक शक्तिशाली विकल्प हो सकते हैं।
2. शेल्डन कॉटरेल
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) भले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के रडार से बाहर हो गए हों। लेकिनवह अभी भी पावरप्ले में गेंद के साथ सबसे घातक विकल्पों में से एक हैं। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को शुरुआत में ही गति मिल जाती है और उसने कई मौकों पर बल्लेबाजों को परेशान किया है।
कोट्रेल शुरुआती दौर में गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला इसका हालिया और प्रमुख उदाहरण है। कॉटरेल अंतिम ओवर में अधिक प्रभावशाली साबित नहीं हो सकते हैं, लेकिन फील्ड प्रतिबंधों के दौरान कोट्रेल बेहद घातक नजर आते हैं।
कोट्रेल ने 6 आईपीएल मैचों में 6 विकेट हासिल किये है। लखनऊ सुपर जाइनट्स के गेंदबाज जेसन होल्डर और आवेश खान के साथ मिलकर कॉटरेल धाकड़ तेज गेंदबाजी अटैक बना सकते हैं और मार्क वुड (Mark Wood) की कमी को पूरा कर सकते हैं।
3. एंड्रयू टाय
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने 2020 सीज़न में आईपीएल का आखिरी मैच खेला था। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के दस्ते का हिस्सा थे, लेकिन पहले हाफ के दौरान बीच में ही छोड़ने से पहले प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। टाई इससे पहले के मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके चलते टीम ने उनको प्लेइंग XI से बाहर बिठा दिया था।
हालांकि, इसके बाद एंड्रयू टाय ने अपने खेल में सुधार करते हुए बीबीएल 2021/22 संस्करण में 25 की औसत के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और पर्थ स्कॉर्चर्स को अपना चौथा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
गौरतलब है कि साल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए टाय ने पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया था। लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए टाय मार्क वुड (Mark Wood) के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि वह गति के साथ-साथ वेरीऐशन करने में भी कामयाब होते हैं।