दिल्ली टेस्ट में दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, मांजरेकर को करना पड़ा बीच बचाव

Published - 20 Feb 2023, 12:09 PM

दिल्ली टेस्ट में दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, मांजरेकर को करना पड़...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए के लिए बेहद निराशाजनक रही जो अंत में उसके शर्मनाक हार का कारण भी बनी. फिल्ड में एक तरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक दूसरे को फाइट दे रहे थे वहीं कमेंट्री बॉक्स में भी एक मैच चल रहा था जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ (Mark Waugh) और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बीच था. बॉल और बैट के बीच फिल्ड में चल रहे कांटेस्ट के बीच जुबान की ये कांटेस्ट भी काफी मजेदार थी.

मार्क वॉ और Dinesh Karthik भिड़े

IND vs AUS: 'I Am Astounded'- Watch: Dinesh Karthik And Mark Waugh Involved In Heated Verbal Fight On Commentary During Delhi Test

मार्क वॉ- ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस फील्डिंग से हैरान हूं. मुझे मिड-ऑफ चाहिए. आपके पास बोर्ड पर 100 के करीब रन हैं, पुजारा रनों के लिए संघर्ष कर रहा है, ऑफ साइड की गेंद को पैड से छेड़ रहे हैं लेकिन आपके पास ऑफ साइड पर बैट पैड नहीं है.

कार्तिक- मुझे पता है आप फिल्ड सेटिंग से खुश नहीं है बताइए किस बारे में बात करे रहे हैं.

मार्क वॉ- मुझे ऑफ-साइड पर एक बैट पैड चाहिए और मैं पॉइंट के ऊपर भी एक फिल्डर चाहता हूं. इसी बीच पुजारा ने प्वॉइंट में शॉट मारा.

कार्तिक- मार्क, अगर आपके पास पॉइंट ऊपर होता तो शायद गेंद बाउंड्री के पार चली जाती

मार्क वॉ- यदि आपका पॉइंट ऊपर होता तो गेंद सीधा सर्कल में उसके हाथ में जाती.

कार्तिक: आपको नहीं लगता कि उसको गैप मिल गया होता? क्योंकि उसके पास काफी समय था.

मार्क वॉ- हम स्पष्ट रूप से अलग सोचते हैं लेकिन अगर मैं पुजारा के खिलाफ खेल रहा हूं, तो मुझे बैट-पैड ऑफ साइड पर चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि उसे वहां से आउट करने का एक बड़ा मौका है.

कार्तिक- लेकिन ये फील्डिंग रोहित शर्मा के लिए नहीं है, उस बारे में बात नहीं कर रहे हैं.

मार्क वॉ- हम रोहित शर्मा के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. वो पूरी तरह से अलग खिलाड़ी है डीके.

कार्तिक- तो आप फील्डिंग से खुश हैं? वहां रोहित शर्मा के लिए कोई नहीं है, आप इसके साथ ठीक हैं? आप एक कप्तान के रूप में भी ऐसा ही करेंगे?

मार्क वॉ- मुझे नहीं पता था कि ये एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी.

कार्तिक- ये थोड़ा मज़ाक है.

मार्क वॉ- मैं आपके प्रश्नों को हर सेशन में लिमिटेड करने जा रहा हूं, आपको हर सेशन में सिर्फ एक सवाल मिलेगा, ठीक है ना? इससे ज्यादा नहीं.

मांजरेकर ने शांत कराया Dinesh Karthik और मार्क वॉ का मामला

Sanjay Manjrekar responds to BCCI's decision of dropping him from commentary -

दिनेश कार्तिक और मार्क वॉ (Dinesh Karthik-Mark Waugh) के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए संजय मांजरेकर को बीच में कूदना पड़ा. मांजरेकर ने मार्क वॉ और कार्तिक दोनों को शांत कराया. मांजरेकर के हस्तक्षेप के बाद ये मामला शांत हुआ और फिर मांजरेकर-कार्तिक और मार्क की तिकड़ी ने मैच की लाइव कमेंट्री शुरु की.

ऑस्ट्रेलिया की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे

दरअसल, भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दोनों टेस्ट बुरी तरह हार चुकी है. ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ साथ ऑस्ट्रेलियन मीडिया और कमेंटेटर्स को भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार बर्दाश्त नहीं हो रही है. यही वजह है कि सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में ऑस्ट्रेलियाईयों की तरफ से आए कमेंट ट्रेंड कर रहे हैं. मार्क वॉ का कमेंट भी कुछ ऐसा ही था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट में मिली जीत के बाद गौतम गंभीर के अचानक बदले तेवर, विराट कोहली की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे