विराट कोहली के खिलाफ जहर उगलने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बदले सुर, LIVE टीवी पर अपनी बात से लेना पड़ा यू-टर्न
Published - 02 Mar 2023, 01:40 PM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4मैचो की सीरीज में 2 मैच खेले जा चुके है। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। वहीं श्रृंखला का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत और कंगारू टीम के बीच रोमांचक जंग जारी है। लेकिन, इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व सलामी दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की फिल्डिंग को लेकर एक विवादित बयान दिया और इसके साथ ही उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए है।
Virat Kohli को स्लिप में काम करना होगा- वॉ
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर मैदान पर स्लिप में खड़े हुए दिखा दे रहे है। वहीं इस दौरान उन्होंने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ और लाबुशेन का कैच छोड़ा था। इसी के साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कमेंटेटर मार्क वॉ ने कोहली की फिल्डिंग पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्टस से बातचीत करते हुए कहा था कि,
"स्पिनरों की स्लिप पर क्षेत्ररक्षण करने से, आपको उस गहराई का अंदाजा लगाना है जो आप खड़े होना चाहते हैं। मुझे लगा कि कोहली ने जो कैच लपका, वह कैच लेने में जल्दबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि कुछ तकनीकी चीजें हैं जिन पर कोहली काम कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उसके पैर बहुत दूर हैं। उसका वजन अक्सर उसके पैरों के बजाय ऊँची एड़ी के पीछे होता है। कभी-कभी, वह ऐसा लगता है कि वह गेंद की उम्मीद नहीं कर रहा है।"
वॉ ने Virat Kohli की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
कोहली (Virat Kohli) का बल्ले से पिछले तीन साल के लंबे अंतराल से एक भी शतक नहीं आया है। इसके बाद वॉ को उम्मीद थी कि वह दूसरे टेस्ट मैच में अपनी 44 रनों की पारी को शतक में बदल पाएंगे। लेकिन, वह टॉड मर्फी की गेंद पर अंपायर के विवादित फैसले का शिकार बने थे। इसी बीच वॉ ने कोहली की बल्लेबाजी पर संदेह करते हुए फॉक्स क्रिकेट पर कहा,
"मैं उनकी बल्लेबाजी पर छींटाकशी नहीं कर रहा था। मैं उनकी कैचिंग पर छींटाकशी कर रहा था, जिसमें उन्होंने वास्तव में सुधार किया। उन्होंने इस पर कड़ी मेहनत की। लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि विराट कोहली ने 39 पारियों में शतक नहीं बनाया है। जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की है और यहां तक कि उसका कैच भी दिखाता है कि उसने दबाव महसूस किया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। वह एक महान खिलाड़ी है इसलिए उसे रन नहीं बनाने की आदत है लेकिन मुझे ऐसा लगा कि दिल्ली में वह वापस आ रहा है। अपने सर्वश्रेष्ठ के लिए।"
Virat Kohli अच्छी लय में दिख रहे हैं
कोहली (Virat Kohli) भारतीय पिच पर अच्छा दिख रहे है। लेकिन, उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। वह हर बार एक खराब शॉर्ट के चलते स्पिनर गेंदबाज का शिकार हो गए है। उन्होंने पिछली चार पारियों में 12, 44, 2, 22 रन बनाए है। इसी पर मार्क वॉ ने अंत में कहा कि,
"वह भारत में टेस्ट मैच में ठीक दिखने लगे है। टॉड मर्फी की एक सुंदर गेंदबाजी से वह भौचक्के हो गये, लेकिन वह विकेट पर डटे हुए स्पिनरों को को जमकर कुटाई कर रहे थे और ऐसा लग रहा है कि वह विस्फोट करने के लिए तैयार है, उस बड़े स्कोर के लिए हम जानते हैं कि वह हमारे खिलाफ खेलना पसंद करते हैं इसलिए शायद यही मौका है।"
बता दे कि विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बेहद शानदार है। हालांकि, वह अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक भी कमाल की पारी नहीं खेल पाए है।
यह भी पढ़े: VIDEO: मोहम्मद सिराज की खराब फील्डिंग देख आगबबूला हुए रविंद्र जडेजा, LIVE मैच में ही लगाई जमकर फटकार