"ये मेरी जिंदगी की सबसे शर्मनाक हार है", नीदरलैंड्स से मिली हार से तिलमिला गए दक्षिण अफ्रीका के कोच, टेंबा बवूमा पर कसा तंज

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Mark Boucher on Temba Bavuma

टी20 विश्व कप 2022 में 6 नवंबर रविवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य की पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावूमा की सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर खड़ी न हो सकी और आउट होकर पवेलियन में चले गए।

वहीं साउथ अफ्रीका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक न सका और उसे नीदरलैंड के हाथो 13 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हार के बाद कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो साउथ अफ्रीकाई टीम पर अपना गुस्सा फोड़ रहे हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने क्या कुछ कहा-

ये मेरी जिंदगी सबसे शर्मनाक हार हैं- Mark Boucher

publive-image

ग्रुप-2 के सुपर-12 में मिली हार के बाद कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) का गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। बता दे कि साउथ अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकीं हैं। वहीं उन्होंने कहा कि,

"शायद एक कोच के रूप में, हां। मुझे लगता है कि यह काफी निराशाजनक है क्योंकि एक खिलाड़ी के रूप में आप कम से कम अभी भी मैच में बने रह सकते थे। एक कोच के रूप में, आप अन्य व्यक्तियों पर छोड़ देते हैं और वहां जाकर कोशिश करते हैं और प्रदर्शन करते हैं। हां, निश्चित रूप से एक कोच के रूप में सबसे खराब हार थी।"

उन्होंने आगे कहा कि, मुकाबले में आने वाले खिलाड़ियों की ऊर्जा काफी कम थी, यह दर्शाता है कि वे समय क्षेत्र में समायोजित नहीं हो पाए थे।

योजनाओ को सही ढंग से लागू नहीं कर पाए

Felt safer in Pakistan than in South Africa: Mark Boucher - Cricket - geosuper.tv

मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने टीम की कमी बताते हुए आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि अगर आप जिस तरह से मुकाबला शुरू करते हैं, उसे देखें, तो हमारी ऊर्जा कम थी। चाहे वह साढ़े दस का मैच हो, समय काफी कठिन रहा है। अभी तक खिलाड़ियो से बात करने का मौका नहीं मिला है और ना पता लगाया है कि उन्हें कहां लगता है कि यह गलत हो गया है।

मुझे लगता है कि हमारी योजनाएं थीं, लेकिन हमने उनका अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया। मैंने सोचा कि अगर आप पूरे मैच को देखते हैं, तो मुझे लगता है कि नीदरलैंड्स ने हमें पछाड़ दिया। उन्होंने अच्छी प्लानिंग के साथ गेंदबाजी की। मैदान पर वे हम पर अधिक दबाव बनाने में सक्षम थे, जितना कि हम उन पर दबाव बनाने में सक्षम थे।

Mark Boucher