महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज था यह दिग्गज खिलाड़ी एक गेंद लगने से खत्म हुआ करियर
Published - 11 Sep 2019, 05:54 AM

दक्षिण अफ्रीका के साथ ही विश्व क्रिकेट के सफलतम विकेटकीपर में शुमार रहे मार्क बाउचर का जन्म 3 दिसंबर 1976 को हुआ था। मार्क बाउचर ने अपने पूरे करियर में जबरदस्त विकेटकीपिंग का मुजायरा किया।
मार्क बाउचर मना रहे हैं अपना 41वां जन्मदिन
मार्क बाउचर से साल 1997 में अपनी 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। और करीब 15 सालों तक दक्षिण अफ्रीका की टीम में अपनी सेवाए देते रहे। मार्क बाउचर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन जहां तक उनके करियर की बात करें तो मार्क बाउचर का करियर का अंत तो बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हुआ है।
दर्दनाक घटना से हुआ मार्क बाउचर के करियर का अंत
मार्क बाउचर को एक दर्दनाक घटना होने के बाद मजबूरी में साल 2012 में क्रिकेट से अलविदा कहना पड़ा। साल 2012 में जुलाई में दक्षिण अफ्रीका की टीम से खेलते हुए मार्क बाउचर को विकेटकीपिंग करते हुए आंख पर चोट लग गई थी। इसके बाद तो मार्क बाउचर कभी भी क्रिकेट के मैदान में नहीं उतर सके।
विकेटकीपिंग करते हुए आंख पर लगी बेल्स, फिर नहीं उतर सके मैदान में
दरअसल ये घटना उस वक्त हुई थी जब दक्षिण अफ्रीका की टीम जुलाई 2012 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इसमें दक्षिण अफ्रीकंस और सोमरसेट के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा था। 10 जुलाई को इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर की गेंद पर सोमरसेट के बल्लेबाज जर्मल हुसैन बोल्ड हो गए। लेकिन विकेट पर गेंद लगने से उसकी बेल्स विकेट से सटकर खड़े विकेटकीपर मार्क बाउचर के आंख पर जा लगी। बिना हेलमेट के विकेटकीपिंग कर रहे मार्क बाउचर के आंख के ऊपर से खून बहने लगा और उनकी ये चोट इतनी ज्यादा गंभीर साबित हुई कि इसके बाद फिर वो कभी भी मैदान में नहीं उतर सके।
सबसे सफलतम विकेटकीपर हैं मार्क बाउचर
मार्क बाउचर का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और सफल विकेटकीपर में आता है। मार्क बाउचर के नाम सबसे ज्यादा शिकार करने का विश्व रिकॉर्ड है। मार्क बाउचर ने 147 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 532 कैच किए तो 23 स्टंपिंग की। और कुल 555 शिकार किए। मार्क बाउचर भारत के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से विकेटकीपिंंग के शिकार के मामले में तो बहुत आगे थे। धोनी ने अपने टेस्ट करियर के 90 टेस्ट में 294 शिकार किए हैं।
Tagged:
मार्क बाउचर