लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन, वह इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए है. लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में पहुंने के लिए अभी तोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि, आईपीएल के 63वें मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से हराकर अंक तालिका बड़ा उलट फेर कर दिया है. इस हार के बाद अंक तालिका में लखनऊ को एक पायदान का नुकसान हुआ है.
Marcus Stoinis ने बढ़ाई लखनई की टेंशन
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) लखनऊ सुपर जायंट्स के वो खिलाड़ी जिन्हें खरीदा नहीं, बल्कि रिटेन किया गया था. उन पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा दिखाते हुए 11 करोड़ की मोटी रकम लुटाई. पर, उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वह इस सजीन में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है.
वहीं उनके इस साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो, उन्होंने अभी तक 9 मुकाबले खेले है, जिसमें उनके बल्ले से 21 की खराब औसत से रन बनाए है. ऐसे में लखनऊ का काम खराब तो होना ही थी. वह राजस्थान के खिलाफ 27 रन बनाकर टीम को हार की दहलीज पर छोड़कर चले गए. और गुजरात ने इस मुकाबले को 24 रनों से जीत लिया.
अहम मैचों में नहीं चल रहा केएल राहुल का बल्ला!
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस सीजन में टॉप स्कोरर के मामले में दूसरे स्थान पर है. वह 469 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि जोस बटलर 627 रनों के साथ नंबर-1 की पोजिशन पर है. केएल राहुल को कई मौको पर देखा गया है कि जब टीम को उनके रनों की अधिक जरूर होती है. तो वह अपना विकेट गंवा देते है. ऐसा ही आईपीएल के 63वें मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ देखने को मिला.
यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को प्लेऑफ में प्रवेश करा सकता था. लेकिन, राजस्थान ने इस मुकाबले को जीतकर केएल राहुल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. केएल राहुल राजस्थान के खिलाफ 19 गेंदो में 10 रन बना कर आउट हो गए. जिसकी वजह से लखनऊ सारा बना बनाया खेल बिगड़ गया. सच बात तो यह कि वह 1-2 मैचों से रन नहीं बना पा रहे. जिसके चलते उनकी टीम की गाड़ी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पा रही.