LSG: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से करारी शिकस्त दी। लखनऊ की इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन इस मैच में मार्कस स्टोइनिस का योगदान सबसे खास रहा। लएसजी की जीत के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक रन बी बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रन की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इस प्रदर्शन के लिए स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के आवार्ड से भी नवाजा गया। लेकिन, मुकाबला खत्म होने के बाद उनकी इंजरी से जुड़ा अपडेट मिला, वो थोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स को परेशान कर सकता हैं। क्या हैं पूरा मामला आइये आपको बताते हैं...
LSG: बॉलिंग करते हुए चोटिल हुए मार्कस स्टोइनिस
दरसअल पंजाब की पारी के दौरान स्टोइनिस की अंगुली में चोट लग गई थी। अपने दूसरे ओवर के दौरान, स्टोइनिस ने अथर्व तायडे के शॉट को रोकने का प्रयास करते हुए उनकी उंगली पर एक जोरदार झटका लगा, जिससे वह दर्द में तुरंत अपने घुटनों पर गिर गए। इसके बाद वे अपने ओवर की बची हुई गेंद भी नहीं फेंक सके। इस दौरान वह घुटनों के बल बैठ गए, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।
लेकिन, जब उससे भी बात नहीं बनी तो उसे मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि अब इसमें ताजा अपडेट उनके स्कैन को लेकर है, जिसके बारे में खुद स्टोइनिस ने मैच के बाद कहा था। स्टोइनिस ने मैच के बाद कहा, 'यह बेहतर है लेकिन इस चोट की स्थिति का पता लगाने के लिए इसका स्कैन होगा।'
LSG ने बनाया आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य
इसके अलावा मैच की बात करें तो, मार्कस स्टोइनिस और काइल मेयर्स के अर्धशतक की बदौलत एलएसजी ने पीबीकेएस के खिलाफ 257/5 का विशाल स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रनों की तेज पारी खेली और लखनऊ ने जोरदार शुरुआत की। स्टोइनिस और आयुष बडोनी ने इसके बाद बीच के ओवरों में एलएसजी को स्थिर रखते हुए 89 रन की साझेदारी की।
निकोलस पूरन की 19 गेंदों में 45 रनों की धमाकेदार पारी ने एलएसजी को आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने में मदद की। बता दें कि आरसीबी ने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 20 ओवरों में 263/5 के उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था।