6,6,6,6... BBL में मार्कस स्टॉइनिस का हाहाकार, 1 ही ओवर में जड़ डाले 4 SIX, गेंदबाज का लटक गया मुंह, VIDEO वायरल

Published - 31 Dec 2022, 11:44 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:46 AM

Marcus Stoinis hit 4 sixes in an Over Video

बिग-बैश लीग 2022-23 में आज यानि 31 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर के बीच 23वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मेलबर्न टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने खूब धमाल मचा कर रख दिया। उन्होंने 211 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। लेकिन, इस दौरान सबसे ज्याद धुनाई स्टोनिस ने तेज गेंजबाज हेनरी थोर्टन की। उन्होने इस गेंदबाज के एक ओवर में 29 रन जड़कर तहलका मचा दिया है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Marcus Stoinis ने हेनरी थर्टन के 1 ओवर में जड़े 29 रन

मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर के बीच खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोनिस (Marcus Stoinis) ने अपनी आतिशी पारी से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने हेनरी थर्टन के एक ओवर में 29 रन जड़कर सनसनी मचा दी है।

यहीं नहीं उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 4 छक्के और 1 चौका जड़ा। स्टोनिस की इस पारी को देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। मुकाबले में स्टोनिस ने 35 गेंदो का सामना करते हुए 211.43 के गजब के स्ट्राइक रेट से 74 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है।

मेलबर्न स्टार्स ने बनाए 186 रन

Live Scores, Fixtures, News & Video | cricket.com.au

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जेम्पा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज जॉ क्लार्क और रोजर्स के बीच 63 रनो की साझेदारी हुई। आक्रामकम रूप अपनाने के चक्कर में रोजर्स हेनरी थोर्टन का शिकार बने। उन्होंने 30 रनो की शानदार पारी खेली।

इसके बाद क्लार्क और मार्कस स्टोनिस ने पारी को संभालते हुए विपक्षी गेंदबाजो की खबर लेना जारी रखा। हालांकि, क्लार्क 43 के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट जाते है। स्टोनिस (Marcus Stoinis) की 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बूते मेलबर्न स्टार्स की टीम ने विपक्षी टीम के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 187 रनों का लक्ष्य रखा।

Tagged:

Marcus Stoinis bbl 2022-23