ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Marcus Stoinis ने कुसल परेरा का फोड़ा सिर, मारी ऐसी बाउंसर दर्द से कराहते रह गया लंकाई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Marcus Stoinis ने कुसल परेरा का फोड़ा सिर, मारी ऐसी बाउंसर दर्द से कराहते रह गया लंकाई बल्लेबाज

Marcus Stoinis: विश्व कप2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच लखनऊ में खेला गया. लंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. जोकि यह निर्णय उनकी टीम के हित में साबित हुआ. श्रीलंका की शुरुआत इस मुकाबले में काफी दमदार रही है.

पथुम निसांका और कुसल परेरा की ओपनिंग जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कंगारु गेंदबाज काफी परेशान नजर नाए. विकेट नहीं मिलने पर उन्होंने लंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) को घायल करना शुरु कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Marcus Stoinis ने परेरा की सिर पर मारी घातक बाउंसर

VIDEO: विकेट को तरसे मार्कस स्टोयनिस ने फोड़ा कुसल परेरा का सिर, दर्द से कराहते रह गया लंकाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत विश्व कप में हार के साथ हुई. उन्हें पहले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद साउथ अफ्रीका ने 134 रनों करारी शिकस्त दी. वहीं लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन देखने को मिला. इस मुकाबले में पथुम निसांका और कुसल परेरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कंगारु गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.

निसांका और कुसल के पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया गेंदबजा विकेट लेने के लिए तरस गए.पारी के 17वें ओवर के दौरान मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अंतिम गेंद पर खतरनाक बाउंसर गेंद की. जो सीधा कुसल परेरा के सिर पर लगी. गेंद लगने के बाद बल्लेबाज पूरी तरह से झटपटा गया. जिसके बाद तुरंत चैकअप के लिए फिजियों को मैदान पर बुलाया. राहत की बात यह कि बल्लेबाज कोई चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया.

कुसल परेरा और पथुम निसांका ने खेली अर्धशतकीय पारी

Pathum Nissanka and Kusal Mendis
Pathum Nissanka and Kusal Mendis

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) विश्व कप में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वह 4 मैचों में 3 अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की. पथुम निसांका 67 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके भी देखने को मिले. वहीं कुसल परेरा (Kusal Perera) ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे मुजीब उर रहमान ने कर दिया कुछ ऐसा, पूरी दुनिया हो गई उनकी कायल, सामने आई बड़ी वजह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...