आईपीएल 2023 का मैच नंबर 63 लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ की टीम पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ी. लखनऊ ने मुंबई को 178 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई 172 रन ही बना सकी. इस मैच में जब लखनऊ के धमाकेदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब उनकी भिड़ंत अंपायर से हो गई. स्टोइनिस भी बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ गए जिसकी वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच वायरल हो गई.
अंपायर से भिड़े स्टोइनिस
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि पहली पारी के 15 वें ओवर के दौरान अंपायर स्टोइनिस (Marcus Stoinis)को चेतावनी देते हुए नज़र आ रहे है. दरअसल स्टोइनिस बीच पीच में ही रन भाग रहे थे जिसके बाद अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और उनके पास जाकर उन्हें वार्निंग दी जिसकी वीडियो वायरल हो गई. हालांकि स्टोइनिस अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने अंपायर की बात को हल्के में ले लिया.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1658696591090544641?s=20
क्यों मना करते हैं अंपायर?
अक्सर आपने देखा होगा कि अंपायर बल्लेबाज़ों को बीच पीच पर रन भागने से मना करते हैं. इसके पीछे वजह बिलकुल साधारण है. दरअसल बल्लेबाज़ कीलदार जूते पहनकर बल्लेबाज़ी करते हैं. जिसकी वजह से पिच खराब होने का खतरा रहता है. पिच खराब होने की वजह से दूसरी इंनिग में बल्लेबाज़ी करना कठिन हो जाता है जिसकी वजह से अंपायर खिलाड़ियों को पीच पर रन भागने के लिए मना करते हैं.
स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी
दरअसल, जब स्टोइनिस की बहस अंपायर से हो रही थी तब वह 34 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन ओवर के अंत तक उन्होंने अपनी तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान स्टोइनिस ने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. स्टोइनिस की पारी की बदौलत लखनऊ ने मुकाबला अपने नाम किया और अंक तालिका में 2 अंक हासिल किए.
यह भी पढ़ें: “मैं उसके लिए अपनी जान दे दूंगा…”, भारत के इन 2 खिलाड़ियों के फैन हुए केविन पीटरसन, दे दिया चौंकाने वाला बयान