मार्कस स्‍टोइनिस ने जड़ा 110 मीटर का तूफ़ानी छक्का, तो बाल-बाल फूटने से बचा कैमरामैन का सिर, VIDEO हुआ वायरल

Published - 13 May 2023, 04:38 PM

VIDEO: मार्कस स्‍टोइनिस ने जड़ा 110 मीटर का तूफ़ानी छक्का, तो बाल-बाल फूटने से बचा कैमरामैन का सिर

मार्कस स्‍टोइनिस: आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम ने 7 विकेट से हैदराबाद को करारी मात दी थी। इसी बीच मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मार्कस स्‍टोइनिस ने एक कमाल का बहतरीन लंबा छक्का मारा। जिसे देख गेंदबाज की आंख फटी की फटी रह गई।

मार्कस स्‍टोइनिस ने जड़ा लंबा छक्का

दरअसल, पारी का 16वां ओवर चल रहा है। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज अभिषेक शर्मा डाल रहे थे। वहीं स्ट्राइक पर खतरनाक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस खेल रहे थे। उन्होंने उनकी पहली ही गेंद पर लेग साइड की तरफ करारा छक्का मारा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अगली गेदं पर 110 मीटर का गगनचुंबी लंबा छक्का जड़ा। जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। वहीं अभिषेक शर्मा की इस गजब के शॉट को देख कर चेहरे की हवाईयां ही उड़ गई थी। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

मार्कस स्टोइनिस ने खेली बेहतरीन पारी

मार्कस स्टोइनिस इस पूरे सीजन में कमाल की लय में नजर आए है। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को काफी प्रभावित किया। उनका बल्ला इस पूरे सीजन में जनकर आग उगला है। वहीं उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले मे जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने 25 गेंदो का सामना करते हुए 40 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी पारी में 3 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके शामिल रहे।

वहीं उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा। उन्होंने इस सीजन में अब तक कुल 12 मुकाबलो की 12 पारियो में 279 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी ठोके है और उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 12 मैचो की 5 पारियो में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 10.5 की इकॉनोमी रेट से 5 विकेट हासिल किए है।

Tagged:

मार्कस स्टोइनिस SRH vs LSG IPL 2023 marcus stonis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.