Jason Holder: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस और जैसन होल्डर (Jason Holder) ने पारी के 19वें ओवर में खूब रन लूटे। मार्कस और होल्डर ने एक ही ओवर में 30 रन बनाए। आईपीएल 2022 का ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मार्कस और होल्डर ने टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने में मदद की।
Marcus Stoinis और Jason Holder ने एक ही ओवर में लूटे 30 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 19वें ओवर में पहले तो मार्कस स्टोइनिस ने छक्कों की हैट्रिक लगाई। उसके बाद जैसन होल्डर ने दो छक्के मार टीम के स्कोर को 174 रक पहुंचाया। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर के लिए शिवम मावी के हाथों में गेंद थमाई। मावी को इसकी पहली गेंद एक लेंथ बॉल के ऊपर लगी, जिस पर मार्कस ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर के ऊपर से छक्का लगाया। इसके बाद जब मावी ने फुल टॉस गेंद करवाई तो मार्कस ने गेंद को बॉउन्ड्री के बाहर भेज दिया।
6,6,6,W,6,6 in the 19th over - Terrific batting by Stoinis and Holder.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2022
तीसरी गेंद मावी ने धीमी गेंद कराई, मार्कस ने इस गेंद का जवाब डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़कर दिया। लेकिन छक्कों की हैट्रिक लगाने के बाद स्टोइनिस को पवेलीयन लौटना पड़ा। चौथी गेंद मार्कस को फुल लेंथ मिली, जिसपर उन्होंने एक शॉट जड़ा और वो सीधा श्रेयस अय्यर के हाथों में गिरा। स्टोइनिस के बाद स्ट्राइक पर होल्डर आए। उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर बैक टू बैक दो छक्के जड़े।
लखनऊ ने कोलकाता को दिया 178 रनों का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 178 रनों का टारगेट दिया। जहां टीम के कप्तान डायमंड आउट हुए, वहीं क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके अलावा दीपक हुड्डा ने 41 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस 28 रन और जैसन होल्डर (Jason Holder) 13 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।