Ashes 2021-22: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) 20 बनाकर नाबाद हैं. वहीं दूसरे छोर पर नाईट वॉचमैन नाथन लियोन (Nathan Lyon) का खाता खोलना अभी बाकी है. पहले 2 टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद सीरीज के तीसरे मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया अब पहली पारी में इंग्लैंड से केवल 124 रन पीछे है और उनके 9 विकेट हाथ में है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान हैरिस (Marcus Harris) बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एक गेंद पर बुरी तरह से घायल भी हो गए थे. हालाँकि राहत की बात यह है कि, उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
मार्कस हैरिस हुए लहूलुहान
Blood for Marcus Harris after being hit on the glove 😬 #Ashes pic.twitter.com/QVrmy3iJwQ
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2021
पहले 2 टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश टीम एक बार फिर से पिछड़ती हुई दिखी. टॉस हार का पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन यहाँ भी जारी रहा और पुरी टीम केवल 185 रनों पर आलआउट हो गयी. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. उनके अलावा स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने शानदार गेंदबाजी की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए है.
डेविड वार्नर (David warner) 38 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मार्कस हैरिस (Marcus Harris) 20 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान हैरिस (Marcus Harris) को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एक गेंद पर घायल भी होना पड़ा. स्टोक्स की गेंद उनके हाथ में लगी और खून बहने लगा. स्टोक्स की गेंद लगने के बाद उन्हें कितना दर्द हो रहा था. ये उनके चेहरे के भाव साफ तौर पर बता रहे थे. हालाँकि कंगारू बल्लेबाज ने इसके बाद भी बल्लेबाजी करनी जारी रखी. राहत की बात ये है कि उनकी ये चोट गंभीर नहीं है.
जो रूट ने खड़ा किया नया कीर्तिमान
इंग्लिश पारी में एक बार फिर कप्तान जो रूट (Joe Root) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर अच्छे से टिक नहीं पाया. रूट ने 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. रूट बतौर कप्तान कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) (2008 में 1656 रन) के रिकार्ड को पीछे छोड़ा.