IND vs PAK STATS PREVIEW: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टूटेंगे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनने जा रहे ये ऐतिहासिक

Published - 11 Sep 2025, 07:07 PM | Updated - 11 Sep 2025, 07:54 PM

IND vs PAK, STATS PREVIEW : भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टूटेंगे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनने जा रहे ये ऐतिहासिक

IND vs PAK STATS PREVIEW : एशिया कप 2025 का 9 सितंबर आगाज हो चुका है. भारत ने इस टूर्नामेंट में यूएई को 57 रनों पर आल आउट कर धमाकेदार शुरुआत की. यूएई पर भारत की विशाल जीत देख विरोधी टीमें टेंशन में आई गई है. भारत ने एशिया कप में अपनी एंट्री से बता दिया है कि उन्हें टी20 प्रारूप में नबंर-1 टीम यूंही नहीं कहा जाता है.

टी20 प्रारूप में टीम इंडिया ICC रैंकिंग में पहले स्थान पर विराजमान है. वहीं एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK STATS PREVIEW) के बीच होने जा रहा है. इस महामुकाबले विश्व भर में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कहते हैं कि जब यह दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी आमने - सामने होती है तो पूरी दुनिया थम-सी जाती है.

क्रिकेट प्रेमी अपना काम-धंधा छोड़ छाड़कर टीवी सेट के सामने बैठ जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा 14 सितंबर को देखने को मिल सकता है. इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनेंगे और कई नए कीर्तिमान स्थापित भी होंगे. चलिए नजर उन रिकॉर्ड पर डाल लेते है.

IND vs PAK STATS PREVIEW: क्या 13 बाद टूटेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

  • टी20 क्रिकेट आज के मॉर्डन युग में पूरी तरह से बदल चुका है. फैंस ही नहीं क्रिकेट को भी आक्रमाक क्रिकेट खेलना पंसंद है. इसी वजह से क्रिकेट मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है. वहीं 14 सितंबर को भारत और पाकि
  • स्तान (IND vs PAK STATS PREVIEW) के खेले जाने वाले मैच में एक हाइ स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस मैच में 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है.
  • दरअसल, भारत और पाकिस्तान बीच खेले गए टी20 मैच में 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं हुआ है. इससे पहले साल 2012 में भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ192 रन बनाए थे. मगर 200 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके. क्या इस बार दुबई में यह 200 रनों का स्कोर छुआ या पार किया जा सकता है.

सूर्या सबसे ज्यादा सिक्सर के मामले में पूरन को छोड़े सकते हैं पीछे

  • वैसे तो टी20 क्रिकेट दुनिया में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है. भले ही उन्होंने पिछले साल टी20 सेसंन्यास ले लिया है. मगर उन्होंने इस फॉर्मेट में 205 छक्के लगाए हैं. इसलिए उन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है. वहीं सूर्यकुमायर यादव भी इस रिकॉर्ड की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं वो अभी तक टी20 प्रारूप में 147 सिक्सर लगा चुके हैं.
  • वहीं भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK STATS PREVIEW) मैच में उनके पास बड़ा मौका होगा. अगर सूर्या के बल्ले से 3 सिक्सर देखने को मिलते हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लबाज निकोलस पूरन को पीछे छोड़ देंगे. उनके 150 सिक्स हो जाएंगा. निकोलस पूरन के 97 पारियों में 149 सिक्स हैं.

हार्दिक पांड्या जड़ सकते हैं सिक्सर की सेंचुरी

  • पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का बल्ला हमेशा गरजा है. वह इस टीम के खिलाीफ खिलाफ कभी खेलने से नहीं चूकते हैं. जब 14 सितंबर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK STATS PREVIEW) मैच में पांड्या के बल्ले से सिक्सर की सेंचुरी देखने को मिल सकती है.
  • बता दें कि पांड्या ने इस रिकॉर्ड् से सिर्फ 5 छक्के दूर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पांच सिक्सर लगाने में सफल होते हैं तो वह स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे.

अर्शदीप सिंह 100 विकेट पूरे करने से दूर है सिर्फ 1 विकेट

  • भारतीय टीम के बाए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है. खासकर टी20 में उन्हें विकेट चटकाने की महारथ हासिल है. अर्शदीप सिंह टी20आई में अपने 100 विकेट पूरे करने से महज 1 विकेट दूर हैं.
  • उन्हें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK STATS PREVIEW) मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो अपने टी20 प्रारूप में 100 विकेट पूरे कर सकते हैं और टी20 प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

सलमान आगा भारत के खिलाफ टी20I में पूरे कर सकते हैं 500 रन

  • पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पहली बार एशिया कप में कप्तानी कर रहे हैं. जबकि बतौर कप्तान भी भारक के खिलाफ उनका यह पहला मैच होंगा.
  • ऐसे में उनके पास टी20आई में 500 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर होगा. सलमान अली आगा ने 23 मैचों में 27 की औसत से 489 रन बनाए हैं. वो भारत के खिलाफ 11 रन बनाते ही अपने 500 रन पूरे कर लेंगे.

हारिस रऊफ और शाहीन तोड़ सकते हैं उमर गुल का रिकॉर्ड

  • भारत की ओर पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाती है तो हार्दिक पांड्या का नाम टॉप पर आता है. जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं. जबकि पाकिस्तान की ओर से मुख्य गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी काफी पीछे हैं.
  • इन दोनो पाक खिलाड़ियों ने सिर्फ 7-7 विकेट लिए हैं. अगर भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में रऊफ
  • या शाहीन दोनों में से कोई भी गेंदबाद 3 विकेट लेने में सफल होता है तो वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक 10 विकेट पूरे करने वाला गेंदबाज बन जाएगा.
  • अगर, दोनों में से कोई खिलाड़ी 4 विकेट लेने में सफल रहा तो उमर गुल के 11 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. उन्होंने भारत के खिलाफ बतौर पाकिस्तानी टी20 में सर्वाधिक विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े : IND vs PAK WEATHER REPORT: महामुकाबले में बारिश का होगा खलल या देखने को मिलेगा पूरा मैच? डिटेल में जानें वेदर रिपोर्ट

Tagged:

team india IND vs PAK Suryakumar Yadav Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK STATS PREVIEW) के बीच होने जा रहा है.

इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच कुल 13 बार आमना-सामना हुआ. जिसमें 10 मैच भारत और 3 मैच पाकिस्तान ने जीतें.