भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली क्रिकेट जगत के बड़े नाम हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के बूते बहुत से कारनामे किए हैं। लिहाजा, हर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जैसा बनने का ख्वाब देखता है। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी वो नाम और शोहरत हासिल कर पाते हैं, जो इन दोनों के पास है।
कई सालों तक जद्दोजद करने के बावजूद कुछ खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिल पाता और वह संन्यास लेकर पूर्व कप्तानों के सिर पर दोष डालते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने संन्यास लेने के बाद पूर्व कप्तान को अपना करियर बर्बाद करने का दोषी ठहराया है।
Rohti Sharma बनने का सपने देख रहा था ये खिलाड़ी
दरअसल, डोमेस्टिक क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज मनोज तिवारी ने संन्यास लेने के बाद सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से एमएस धोनी पर अपने करियर बर्बाद होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जैसा बनने की काबिलियत थी। उन्होंने बताया,
"मैं धोनी से पूछना चाहूंगा कि 2011 में शतक लगाने के बाद मुझे प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों किया गया? मेरे पास भी रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसा हीरो बनने की संभावनाएं थीं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आज जब मैं कई लोगों को बहुत सारे मौका मिलते हुए देखता हूं तो दुख महसूस होता है."
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
क्या बना सकता था यह खिलाड़ी Rohit Sharma-Virat Kohli जैसा?
गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। हालांकि, मनोज तिवारी के पास अपना करियर शानदार बनाने की काबिलियत थी। क्योंकि डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब तबाही मचाई है। वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
148 प्रथम श्रेणी के मुकाबलों में मनोज तिवारी ने 47.86 की औसत से 10195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 35 अर्धशतक निकलें। इसके अलावा 169 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 42.28 की औसत से 5581 रन दर्ज हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मनोज तिवारी भारतीय टीम के विराट कोहली या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बन सकते थे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां