'मुझे बाहर मिल फिर...', इस भारतीय दिग्गज ने सरेआम खुलेआम दी थी मनोज तिवारी को धमकी, किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 20 Feb 2024, 08:29 AM

manoj-tiwari-told-that-after-a-fight-in-2015-gautam-gambhir-had-threatened-him

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने अपनी बयानबाजी से सनसनी मचा दिया है। उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसको सुनकर हर कोई दंग रह गया है। इस बीच मनोज तिवारी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उन्हें सबके सामने धमकी दे दी थी, जिससे वह काफी निराश हुए। साथ ही बताया कि गौतम गंभीर से लड़कर उन्हें (Manoj Tiwary) बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।

इस खिलाड़ी से लड़कर पछताए Manoj Tiwary

manoj tiwary

साल 2015 में फिरोज शाह कोटला के मैदान पर उनकी गौतम गंभीर से लड़ाई हो गई थी। एक मैच में वह नंबर-4 पर कैप पहनकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरें। लेकिन दूसरी तरफ से गेंदबाजी के लिए सुमित नरवाल आए। इसलिए उन्होंने हेलमेट की मांग की। हालांकि, मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को ऐसा करता देख स्लिप पर खड़े गौतम गंभीर का गुस्सा भड़क गया और दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"गौतम गंभीर के साथ हुई मेरी लड़ाई मैं आज भी एक भूल मानता हूं. मेरे दोस्तों से आप मिलेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं जो सीनियर खिलाड़ियों से भिड़ता है. मैं वहां से दूर हो सकता था. सीनियर्स के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं लेकिन एक लड़ाई ने मेरी छवि खराब कर दी थी."

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Manoj Tiwary को मिली थी धमकी

Manoj Tiwary

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें धमके देते हुए कहा कि वो उन्हें बाहर मिलें। उन्होंने कहा,

"इसलिए मुझे और बुरा लगता है क्योंकि बाद में हमने एक साथ बात की और काम भी किया. कोलकाता में हम काफी बातचीत करते हैं. लेकिन ये बिल्कुल सच है कि गंभीर ने कहा था कि तू मैच के बाद बाहर मिल. हालांकि ये सही नहीं था और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. पत्रकारों वाले टेंट में हर किसी ने ये सुना था. गंभीर खेल को लेकर काफी जोश में आ जाते हैं. उस दौरान उन्होंने सौरव गांगुली को लेकर भी कुछ बयान दिया था जो गलत था क्योंकि सौरव उस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष थे. इसके बाद न तो हम मिले और न ही हमने इस मुद्दे पर बात की."

बता दें कि मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम किया है। दोनों खिलाड़ी कई साल तक एक-साथ टीम का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team bcci Manoj Tiwary
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर