"मुझसे गलती हो गई", BCCI से पंगा लेने की इस खिलाड़ी को मिली सजा, भरी जवानी में लेना पड़ा संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझसे गलती हो गई", BCCI से पंगा लेने की इस खिलाड़ी को मिली सजा, भरी जवानी में लेना पड़ा संन्यास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ बयानबाजी करना अक्सर खिलाड़ियों के लिए महंगा पड़ा है। जब भी किसी खिलाड़ी ने बीसीसीआई को लेकर विवादित बयान दिया है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। हाल ही में एक भारतीय खिलाड़ी ने बीसीसीआई (BCCI) के बारे में ऐसी बात कह दी कि उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस खिलाड़ी पर बोर्ड ने बड़ा जुर्माना लगाया है। आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....

BCCI से पंगा लेना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा

BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में भारतीय टीम के 38 वर्षीय खिलाड़ी को कड़ी सजा सुनाई है। कुछ दिनों पहले इस खिलाड़ी ने भारतीय बोर्ड को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ा। दरअसल, पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी को लेकर सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि इसमें कुछ गलत हो रहा है।

साथ ही उनका कहना था कि यह टूर्नामेंट बंद करने देने चाहिए। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मनोज तिवारी ने बोला कि रणजी ट्रॉफी को अगले साल कैलेंडर से हटा देना चाहिए। हालांकि, उनका यह पोस्ट बीसीसीआई को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने पूर्व खिलाड़ी पर भारी जुर्माना ठोका। बीसीसीआई (BCCI) ने मनोज तिवारी पर रणजी ट्रॉफी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

'BCCI ने मेरा पोस्ट देखकर लिया यह फैसला'

manoj tiwary

जुर्माना लगने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि उनके पोस्ट देखने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि अगर मैंने पोस्ट नहीं की होती तो शायद बीसीसीआई निर्देश जारी नहीं करता. मुझे लगता है कि मेरी पोस्ट ने बीसीसीआई सचिव को खिलाड़ियों पर दबाव बनाने के लिए प्रेरित किया."

गौरतलब है कि ईशान किशन के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने से मना कर देने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आदेश दिया था कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ियों का न्यूनतम संख्या में रणजी ट्रॉफी मैच खेलना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci indian cricket team Manoj Tiwary