बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का बल्ला रणजी ट्रॉफी में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्होंने बंगाल की ओर से खेलते हुए बैक टू बैक दो शतक जड़ दिए हैं. बंगाल के स्टार बल्लेबाज मनोज तिवारी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया. जिसके बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. तिवारी का सेलिब्रेशन करने का अंदाज निराला था कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर घूम मचा रहा है.
इस अदांज में Manoj Tiwary ने मनाया शतक का सेलिब्रेशन
#ManojTiwary acknowledges family's support by holding a note after scoring a hundred in the #RanjiTrophy semi-final against MP. #BENvMP pic.twitter.com/clhWzoZkMC
— Srinidhi (@Srinidhi_PR) June 16, 2022
खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जड़कर एक बार फिर सुर्खियों बटोर रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 211 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी वजह से बंंगाल की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. मनोज तिवारी ने अपने शतक बनाने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
मनोज तिवारी ने अपना शतक पूरा करने बाद मैदान में एक पर्ची लहराई. एक तरीके से उनका यह love Latter अपनी पत्नी और बच्चे के लिए पूरी तरह से समर्पित था. उस love Latter में तिवारी ने दिल की तस्वीर बनाई थी. जिसमें उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम के साथ एक दिल बना हुआ था. उनका यह खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद ने दिखाया दम
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक बनाकर दिखा दिया है कि वह अभी बल्ले के साथ अच्छी तरह रन बना सकते हैं. वहीं तिवारी ने पिछले हफ्ते रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टरफाइनल में भी दो पारियों में 74 और 136 रन बनाए थे. मध्यप्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बंगाल की शुरूआत अच्छी नहीं रही. क्योंकि 54 रनों पर 5 बल्लेबाज पवेलियम लौट चुके थे.
मानो ऐसा लग था कि टीम को इस संकट से कौन निकाल सकता है. लेकिन मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए. टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. तिवारी के अलवा युवा ऑलराउंडर शहबाज अहमद ने भी महत्वपूर्ण 116 रन बनाए. इससे पहले मध्य प्रदेश की पहली पारी 341 रनों पर सिमट गई थी. उसके बावजूद भी मध्य प्रदेश ने बंगाल को पहली पारी में 273 रन पर समेट कर 68 रन की बढ़त हासिल की.