बंगाल खेल मंत्री के बल्ले से नहीं थम रहा है कहर, Manoj Tiwary ने बैक टू बैक ठोका दूसरा शतक

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bengal sports minister manoj tiwary hits two centuries in ranji trophy bengal vs MP semi final

Manoj Tiwary: बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज में अपनी शानदार फॉर्म की वजह से छाए हुए हैं. काफी समय बाद उन्हें इस तरह से बल्ले से कहर बरपाते हुए देखा जा रहा है. इंटरनेशल क्रिकेट को भले ही ये दिग्गज क्रिकेटर संन्यास ले चुका है लेकिन, घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं. मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में अब एक और ताबड़तोड़ शतक जड़ा है.

रणजी ट्रॉफी में नहीं थम रहा मंत्री का बल्ला

 Manoj Tiwary hits two centuries in ranji trophy

दरअसल मनोज तिवारी अपनी आक्रामक पारी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ जारी सेमीफाइनल मैच में शानदार शतक ठोकते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने का काम किया है. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 73 और दूसरी पारी में 136 रनों की आतिशी पारी खेली थी. सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 211 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए.

उनका मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के फर्स्ट क्लास करियर का 29वां शतक है. उनकी इस शानदार शतकीय इनिंग की बदौलत बंगाल टीम मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंचने में सफल रही है. इस मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया था जब बंगाल ने 54 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और टीम न सिर्फ मुश्किल में थी बल्कि काफी संघर्ष भी कर रही थी. लेकिन, इस परिस्थिति से अपनी टीम को अनुभवी क्रिकेटर ने निकाला.

ऐसा रहा पहली पारी में दोनों टीमों का हाल

 Bengal vs Madhya Pradesh Semi Final

मनोज तिवारी ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर टीम का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.  183 रनों की इस पार्टनरशिप पर सारांश जैन ने ब्रेक लगाया. 102 रन पर जहां खेल मंत्री की पारी खत्म हुई. तो वहीं शाहबाज ने बंगाल के लिए 116 रन बनाए. वहीं निचले क्रम के खिलाड़ियों के बल्ले से कुछ योगदान नहीं आया और 273 रन पर बंगाल की टीम ढेर हो गई.

मध्यप्रदेश की टीम ने पहली इनिंग में 10 विकेट खोकर 341 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बंगाल की टीम सिर्फ 273 रन ही बना सकी. मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) की शतकीय पारी ने भले ही पहली इनिंग में टीम को राहत देने का काम किया है. लेकिन, इस मुकाबले को जीतने के लिए दूसरी इनिंग में बंगाल को अपना दमखम दिखाना होगा. खबर लिखे जाने तक मध्यप्रदेश ने दूसरी इनिंग में बिना विकेट गंवाए 88 रन की लीड ले चुकी है.

Ranji Trophy 2022 Manoj Tiwary Bengal vs Madhya Pradesh Semi Final