World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा है. वही खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इसी बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत को उस वक्त झटका लगा, जब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि अब इस खिलाड़ी ने अपना संन्यास वापस ले लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
World Cup 2023 से पहले संन्यास किया खत्म
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मनोज तिवारी हैं. बता दें कि मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को टीम इंडिया (Team India)से संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन उन्होंने 8 अगस्त को अपने रिटायरमेंट से यूटर्न ले लिया है. उन्होंने यह काम ऐसे समय में किया है, जब विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन किया जाना है.
हालांकि, आपको बता दें कि आगामी विश्व कप से उनका चयन होना मुश्किल है. लेकिन जब उन्होंने यू-टर्न लिया तो कुछ भारतीय प्रशंसकों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि मनोज का चयन 2023 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में हो जाएगा. इसलिए उन्होंने संन्यास से यूटर्न ले लिया है.
मनोज तिवारी बंगाल टीम के लिए खेलते नजर आएंगे
हालाँकि, आपको बता दें कि मनोज तिवारी के संन्यास वापस लेने के बाद वह फिर से बंगाल की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। वह बंगाल क्रिकेट के लिए खेलना चाहते हैं. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहासिस गांगुली से चर्चा के बाद मनोज ने अपना फैसला बदल लिया. मनोज अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
कुछ ऐसा रहा है मनोज तिवारी का क्रिकेट करियर
अगर बात करें मनोज तिवारी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो उन्होंने टीम इंडिया Team India के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 287 रन बनाए हैं. जिसमें मनोज तिवारी ने एक शतक और 1 अर्धशतक लगाया है और वनडे क्रिकेट में मनोज तिवारी ने 5 विकेट लिए हैं. जबकि मनोज तिवारी ने 3 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं. वहीं मनोज तिवारी ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1695 रन बनाए हैं. वहीं, प्रथम श्रेणी में मनोज तिवारी ने कुल 141 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9908 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 48.56 रहा.