भारतीय टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी इन दिनों अपने बयानों के चलते चर्चाओं में हैं, हाल ही में विराट कोहली को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही है. दरअसल आईपीएल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की उत्सुकता इस टूर्नामेंट को लेकर बढ़ जा रही है. 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन का आयोजन है, और उससे पहले नीलामी में शामिल प्लेयरों के नाम की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिनमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल 292 खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
विराट कोहली क्यों नहीं जीते आईपीएल खिताब- मनोज तिवारी
इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी 8 टीमें हर साल खिताब जीतने के इरादे से उतरती हैं. लेकिन अंत में कोई एक ही टीम इसकी हकदार बन पाती है. लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं, जो आज तक इस लीग के खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई हैं.
इस लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है, जिनकी मेजबानी में आज तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस इसके पीछे कारण के बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने इसकी वजह बताई है.
विराट कोहली का टीम सलेक्शन अच्छा नहीं- मनोज तिवारी
विराट के बारे में तिवारी का क्या कहना है, ये आपने अक्सर उनके बारे में सोशल मीडिया पर यूजर्स के जरिए सुना होगा. इन दिनों कोहली टीम इंडिया में भी खिलाड़ियों चयन को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं. ऐसे में तिवारी का कहना है कि, अब तक इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीत पाने में इसलिए वो नाकामयाब रहे हैं, क्योंकि उनका टीम का सेलेक्शन बेहद खराब रहा है.
यहां तक मनोज तिवारी ने विराट कोहली की खेल स्ट्रैटजी पर भी सवाल उठाए हैं, और लक को भी बैड करार दिया है. विराट काफी वक्त से आईपीएल में आरसीबी टीम की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन भी खिताब टीम को दिलाने में कामयाब नहीं रहे हैं. 2016 में वो टीम को फाइनल तक जरूर ले गए थे, लेकिन टीम चैंपियन बनने से चूक गई थी.
आरसीबी टीम में कप्तानी के तौर पर खराब रहा कोहली का प्रदर्शन- मनोज तिवारी
इस बारे में स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ बातचीत करते हुए तिवारी ने कहा कि,
"इसके पीछे कई वजह हैं. उनका रिकॉर्ड टीम इंडिया के साथ अच्छा है, लेकिन आरसीबी की टीम में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. ऐसे में एक अच्छी टीम बनाने के लिए आपका कॉम्बिनेशन उसी तरह होना, जैसे भारतीय टीम में है."
मनोज तिवारी ने आगे बात करते हुए यह भी कहा कि,
"जब तक कि एबी डीविलियर्स सारे मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा नहीं संभालेंगे, तब तक आप एक और विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह नहीं दे पाएंगे. क्योंकि बीते सीजन में डीविलियर्स ने शुरू के 6-7 मैचों में कीपिंग नहीं की थी, लेकिन आखिर में उन्हें ये करना पड़ा. जोश फिलिप का परफॉर्मेंस सही नहीं था. ऐसे में विदेशी प्लेयर के खराब प्रदर्शन का फर्क टीम पर भी पड़ता है. क्योंकि मॉरिस भी आईपीएल के कुछ मैचों में मौजूद नहीं थे."