पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में 185 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली. तिवारी ने पश्चिम बंगाल का खेल मंत्री बनने के बाद फर्स्ट क्लास में अपना पहला शतक जमाया है. वहीं उन्होंने अपना शतक पूरा करने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन के स्टाइल में जश्न मनाया.
Manoj Tiwari ने रणजी में जमाया शतक
1⃣0⃣0⃣ up for Manoj Tiwary as Bengal move closer to 240 in the second innings. #RanjiTrophy | #QF1 | #BENvJHA | @Paytm
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 10, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/UDFkFRkMjB pic.twitter.com/L65QSkUgu8
पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी में पहला क्वार्टर फाइल खेला गया. इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 750 रन बनाए थे. जिसमें बंंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए झारखंड के खिलाफ 73 और 136 रनों की शानदार पारियां खेली.
पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने फर्स्ट क्लास में अपना 28वां शतक बनाया है. बंगाल और झारखंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. पहली पारी की बढ़त के आधार पर बंगाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने साल 2015 में अपनी आखिरी बार टीम इंडिया में देखा गया था. इसके बाद साल 2021 में राजनीति में चले गए. टीएमसी से विधायक बनने के बाद तिवारी को ममता सरकार में खेल मंत्री बना दिया. मनोज तिवारी भारत के लिए 12 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेले. तिवारी ने 125 प्रथम श्रेणी मैच और 163 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
इन टीमों ने सेमीफानल में बनाई जगह
रणजी ट्रॉफी धीरे-धीरे अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रही है. इस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 14 जून से खेले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइल में पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, मुंबई और उत्तर प्रदेश ने जगह बना ली है. वहीं 14 जून को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा.
जबकि दूसरा सेमीफाइल मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस टूर्नामेंट में सरफराज 704 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं और गेदबाजी में शम्स मुलानी अब तक 37 विकेट ले चुके हैं.